Post Details

22-08-2025 कोलकाता में आज PM मोदी तीन नए मेट्रो मार्गों का करेंगे उद्धाटन, एयरपोर्ट जाने वालों को मिलेगा फायदा

Mani

Fri , Aug 22 2025

Mani

[22/08, 10:30 am] ‘परिवार को न्याय मिलना चाहिए’,मनीषा हत्याकांड की CBI जांच कराने पर बोले भिवानी सांसद धर्मबीर


[22/08, 10:30 am] अमेरिका में 5.5 करोड़ वीजा धारकों पर मंडरा रहा खतरा ! नियमों का उल्लंघन होने पर रद्द होगा Visa अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि सभी अमेरिकी वीजाधारकों के वीजा की जांच होगी ताकि ये पता लगाया जा सके कि क्या ये लोग अमेरिका में दाखिल होने या यहां रहने की अनुमति के योग्य हैं भी या नहीं. इनमें कई देशों के पर्यटक भी शामिल हैं.


[22/08, 10:31 am]  रूस-यूक्रेन सीजफायर पर ट्रंप का यू-टर्न... बोले, पुतिन-जेलेंस्की पहले खुद करें आमने-सामने बातचीतएक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस-यूक्रेन शांति वार्ता से खुद क पीछे हटा लिया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप चाहते हैं कि पहले रूस और यूक्रेन बिना अमेरिकी की मध्यसथा के मिले।


[22/08, 10:31 am]  कोलकाता में आज PM मोदी तीन नए मेट्रो मार्गों का करेंगे उद्धाटन, एयरपोर्ट जाने वालों को मिलेगा फायदा


[22/08, 10:31 am]  उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भुनी टोल प्लाजा पर विवाद में घायल हुए सैनिक कपिल पंवार ने कहा है कि सीमा पर दुश्मनों से मुकाबला करने में कोई हिचक नहीं होती, लेकिन अपने ही देश में इस तरह के बर्ताव से मन आहत हो जाता है। शरीर पर लगी चोटें समय के साथ ठीक हो जाएंगी, लेकिन मन पर लगा घाव जीवनभर रहेगा।


[22/08, 10:31 am]  गुरुग्राम में एल्विश के घर फायरिंग करने वाले का एनकाउंटर: फरीदाबाद में छिपा था, मुठभेड़ में गोली लगी; गोलियां चलाता CCTV में दिखा था


[22/08, 10:31 am]  कांग्रेस एक मात्र राष्ट्रीय पार्टी है जिसने अभी तक चुनाव आयोग के साथ बैठक नहीं की है।



चुनाव आयोग (EC) राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है। चुनाव आयोग ने जनता दल (सेक्युलर) के प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी बातें सुनीं और सुझाव लिए। आयोग ने अब तक पांच राष्ट्रीय पार्टियों और 16 राज्य पार्टियों के साथ बैठकें की हैं। कांग्रेस एक मात्र राष्ट्रीय पार्टी है जिसने अभी तक चुनाव आयोग के साथ बैठक नहीं की है।

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.