Post Details

23/08,/2025 4:54 pm] -वनडे से रिटायर नहीं हो रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा, BCCI ने कर दिया कंफर्म

Mani

Sat , Aug 23 2025

Mani

[23/08, 4:54 pm] -BigBreaking : 24 घंटे में दूसरी बार संसद की सुरक्षा में बहुत बड़ी सेंध, आज भी एक शख्स ने की संसद में घुसने की कोशिश, हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ


[23/08, 4:54 pm]-श्री गंगानगर: सूरतगढ़ श्रीमान जी नरेगा में गए ही नहीं और अधिकारियों को कर डाली शिकायत रात्रि चौपाल में मौजूद एक व्यक्ति ने नरेगा का काम नहीं मिलने की रात्रि चौपाल में की शिकायत, मौके पर मौजूद एसडीएम भरत जयप्रकाश मीणा ने परिवाद की जांच की तो सामने आई हकीकत, परिवादी का नाम मिस्ट्रॉल में था, लेकिन परिवादी खुद नहीं जा रहा था नरेगा, सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत गुरुसर मोडिया का मामला


[23/08, 4:54 pm] -वनडे से रिटायर नहीं हो रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा, BCCI ने कर दिया कंफर्मविश्व क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाजों- विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है और इन दोनों के वनडे से संन्यास लेने की भी खबरें हैं। हालांकि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है और दोनों वनडे खेलेंगे।


[23/08, 4:54 pm] स्पेस की दुनिया में तहलका मचाएगा ISRO, 100 से अधिक सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारीभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने शुक्रवार को अपने आगे की कार्ययोजना का जिक्र करते हुए कहा कि अगले 15 वर्षों में यानी 2040 तक देश की पृथ्वी अवलोकन डेटा और उपग्रह आधारित संचार और नेविगेशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए 100 से अधिक उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा।


[23/08, 4:54 pm] -जल्द होगा भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन को लेकर ISRO टीम लगी दिन-रात, 

हाल में भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) मॉड्यूल के मॉडल का किया अनावरण, 

2028 तक अंतरिक्ष स्टेशन, बीएएस के प्रथम मॉड्यूल को प्रक्षेपित करने की योजना, इससे भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो जाएगा, जो कक्षीय प्रयोगशालाएं करते हैं संचालित, 2035 तक पांच मॉड्यूल स्थापित करने की योजना बना रहा ISRO


[23/08, 4:54 pm] - टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका को झटका-

ब्रिक्स देशों ने अमेरिका पर आर्थिक दबाव बढ़ाना किया शुरू, अब अमेरिका की बजाय ब्राजील से सोयाबीन खरीदेगा चीन, चीन के फैसले से अमेरिकी किसानों को झटका, क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा सोयाबीन खरीदार है चीन, पहले अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदता था, लेकिन सितंबर-अक्टूबर में अमेरिका से एक भी टन सोयाबीन का नहीं किया कॉन्ट्रैक्ट, ऐसे में किसानों ने राष्ट्रपति ट्रंप को चिट्ठी लिखकर दी चेतावनी, कहा कि सबसे बड़े ग्राहक को खोने की स्थिति में लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगे


[23/08, 5:00 pm] - भजनलाल कैबिनेट की मीटिंग खत्म करीब 20 मुद्दों पर हुई चर्चा, 5:00बजे होगी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग


[23/08, 5:00 pm] -कर्नाटक- कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को ED ने गिरफ्तार किया: छापेमारी में 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वैलरी मिली; गोवा में पांच कसीनो के मालिक


[23/08, 5:01 pm]- जरा सोचिए, आप अपनी हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड लेकर अस्पताल पहुंचे हैं और उम्मीद करते हैं कि इलाज बिना किसी दिक्कत के कैशलेस हो जाएगा. न कोई अडवांस पेमेंट देनी पड़ेगी, नही ढेर सारे पेपर्स भरने होंगे. सुनने में कितना अच्छा लगता है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, कैशलेस इलाज के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए एक 'कॉमन इंपैनलमेंट' (साझा पैनल) का प्रस्ताव रखा गया है. हालांकि, इस प्रस्ताव को लेकर पर्दे के पीछे हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों और प्राइवेट अस्पतालों के बीच ठनी हुई है. बीमा कंपनियों का मानना है कि इससे प्रक्रियाएं आसान होंगी, लोगों को ज्यादा अस्पतालों तक पहुंच मिलेगी और प्रीमियम भी कम रखने में मदद मिलेगी. वहीं, कई अस्पताल कहते हैं कि यह फ्रेमवर्क एकतरफा है.


[23/08, 5:02 pm] -भारत अब फ्रांस के साथ मिलकर नया शक्तिशाली जेट इंजन बनाने की तैयारी में है. ये इंजन भारत के स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर और अन्य आधुनिक विमानों के लिए होगा. इससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और भी मजबूत होगी. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) जल्द ही इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी के पास मंजूरी के लिए भेजेगा.

[23/08, 5:02 pm] - जन सेवा केंद्रों पर करते थे नौकरी और 40 हजार में बना देते थे घुसपैठियों के फर्जी आधार कार्ड


[23/08, 5:02 pm] -Car खरीदने की सोच रहे हैं? 1.4 लाख रुपये तक सस्‍ती होंगी कारें, EMI भी घटेगी!


[23/08, 5:02 pm] - 'तेल और सिरके जैसा है पुतिन-जेलेंस्की का रिश्ता': डोनाल्ड ट्रम्प


[23/08, 5:02 pm] -होशियारपुर में टैंकर ब्लास्ट: 4KM दूर तक दिखाई दीं लपटें, लोग घरों से भागे; अस्पताल में बेड कम पड़े


[23/08, 5:02 pm] -"30 मुख्यमंत्रियों में से 12 पर आपराधिक मामले दर्ज़" : ADR 

◆ 12 में से 10 पर हत्या की कोशिश, किडनैपिंग और रिश्वतखोरी जैसे गंभीर मामले दर्ज़ 

◆ तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी पर सबसे ज्यादा 89 मामले दर्ज हैं

◆ एमके स्टालिन पर 47, चंद्रबाबू नायडू पर 19 मामले दर्ज़


[23/08, 5:02 pm] - IND vs PAK Asia Cup: 'एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के सीधे प्रसारण पर लगे रोक', प्रियंका चतुर्वेदी की मांग

[23/08, 5:02 pm] -बिहार के भागलपुर जिले में दो पाकिस्तानी महिलाओं के नाम मतदाता सूची में पाए गए हैं. खास बात यह है कि दोनों के पास आधार और वोटर आईडी कार्ड भी हैं. मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय ने उनके नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय ने स्थानीय प्रशासन से इसकी रिपोर्ट भी मांगी है. बता दें, यह गड़बड़ी बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के दौरान सामने आई.

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.