Tue , Aug 26 2025
[26/08, 9:47 am] 'कितना भी दबाव क्यों न आए, झेलने की ताकत बढ़ाते जाएंगे', ट्रंप को PM मोदी की दो टूक
[26/08, 9:47 am] Maruti e Vitara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान न केवल मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार 'Maruti e Vitara' को हरी झंडी दिखाएंगे, बल्कि वो यहां टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी उद्घाटन करेंगेभारत में बनने वाली मारुति सुजुकी की ये पहली इलेक्ट्रिक कार जापान सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगी. इस नई इलेक्ट्रिक कार से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं, बाजार में इसका मुकाबला हालिया लॉन्च Hyundai Creta Electric से होगा.
[26/08, 9:47 am] भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान आज भरेगा अपनी अंतिम उड़ान
[26/08, 11:57 am] आईजीएनपी पर फिर संकट पौंड टूटा, पानी घटा,, बिरधवाल हैड पर कल आएगा इंपैक्ट,,, अनूपगढ़ शाखा का वरीयता क्रम पिटेगा,,, चलते रेगुलेशन में वरीयता क्रम बदलना इसी का परिणाम है
[26/08, 11:58 am] बयान का हुआ जमकर विरोध तो आचार्य जी पलटी मार गये-
आचार्य रामभद्राचार्य - "मैंने प्रेमानंद जी पर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है। वो मेरे लिए पुत्रवत हैंएक आचार्य होने के नाते मैं सबको कहता हूँ कि संस्कृत का अध्ययन करना चाहिए"
[26/08, 11:58 am] null: अमेरिकी सरकार ने भारत से होने वाले आयात पर 25% एडिशनल टैरिफ लगाने वाला ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जुर्माने के तौर पर लगाया गया यह टैरिफ भारतीय समय के अनुसार 27 अगस्त को सुबह 9:31 बजे से लागू हो जाएगा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 6 अगस्त को रूस से तेल खरीद पर जुर्माने के तौर पर इस टैरिफ का ऐलान किया था इससे पहले व्यापार घाटे का हवाला देकर भारत पर 7 अगस्त से 25% टैरिफ लगाया था। यानी कुल मिलाकर भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ अब 50% तक लगेगा इसमें लिखा है, 'जो ड्यूटी इस दस्तावेज की सूची में बताई गई है, वो भारत से आने वाली चीजों पर लागू होगी ये चीजें या तो अमेरिका में इस्तेमाल के लिए लाई जाएंगी या गोदाम से इस्तेमाल के लिए निकाली जाएंगी ये नियम 27 अगस्त 2025 को 12:01 AM EST से लागू हो जाएगा'
[26/08, 11:59 am] null: सोशल मीडिया पर प्रभावशाली लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उठा रहे लाभ, बनाई जाए गाइडलाइन'◆ सुप्रीम कोर्ट ने कहा
[26/08, 11:59 am] ✅ केंद्रीय कर्मचारियों की नई पेंशन योजना पर बड़ा अपडेट- 30 लाख कर्मचारियों में से सिर्फ़ 90 हज़ार ने ही चुना यूपीएस (Unified Pension Scheme)
📉 97% कर्मचारी अब भी इससे दूरी बना रहे हैं क्योंकि रिटर्न कम है।
1.क्यों नहीं आकर्षित कर पा रही है यूपीएस?
2.एनपीएस में निवेश पर ज्यादा रिटर्न 📊
3. पेंशन राशि कम और तय सीमाएं ⛔
4.वित्तीय स्वतंत्रता की कमी ⚖️
5. कम समय बचा हो रिटायरमेंट तक तो यूपीएस बेहतर
6.50% पेंशन की गारंटी मिलती है 🪙
7. लेकिन अगर लंबा समय है तो एनपीएस ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है 💹
विशेषज्ञों की राय –
1. 50% पेंशन की गारंटी चाहिए तो यूपीएस चुनें
2. मार्केट से अच्छा रिटर्न चाहिए तो एनपीएस बेहतर
[26/08, 11:59 am] वित्त मंत्रालय ने शुरू की एकीकृत पेंशन योजना(यूपीएस) से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में एकमुश्त एकतरफा शामिल होने की सुविधा यह UPS धारकों को सेवा निवृत्ति के एक वर्ष पहले या स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के तीन महीने पहले उपलब्ध होगी बर्खास्तगी, निष्कासन या अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने वाले कर्मचारी इस सुविधा के पात्र नहीं होंगे
[26/08, 11:59 am] चीन ने माना भारत की लेजर मारक क्षमता का लोहा, दुनिया में केवल 7 देशों के पास ऐसी ताकत भारत की लेजर मारक क्षमता का लोहा चीन ने माना है। भारत ने इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वीपन सिस्टम के तहत हाई पावर लेजर वेपन का परीक्षण किया जिसे चीन के सैन्य विशेषज्ञ ने उल्लेखनीय प्रगति बताया।_
Leave a Reply