Fri , Sep 05 2025
(1) जुआ युवाओं और परिवारों को बर्बाद कर रहा था, इसलिए बनाए नया कानून', ऑनलाइन गेमिंग पर पीएम मोदी
(2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने वाला नया कानून बिना किसी दबाव के लागू किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेमिंग बुरा नहीं है, लेकिन जुआ युवाओं और परिवारों को बर्बाद कर रहा था।
(3) PM मोदी 13 सितंबर को मणिपुर जा सकते हैं, मिजोरम में रेल प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन करेंगे, चुराचांदपुर 'नो-ड्रोन जोन' घोषित
(4)एडीआर रिपोर्ट में दावा-देश के 47% मंत्रियों पर आपराधिक केस, 174 पर मर्डर-रेप जैसे गंभीर आरोप; भाजपा के 136 और कांग्रेस के 45 मंत्री शामिल
(5)रामभद्राचार्य बोले- बगैर पढ़े सब वेदव्यास-वाल्मीकि बनना चाहते हैं, मोदी एक बार और PM बनेंगे, चीन से हथियाई जमीन वापस लेंगे
(6)कृषिमंत्री शिवराज पंजाब बाढ़ में कमर तक पानी में उतरे, किसानों से फसलों का हाल जाना; बोले- 2 केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रहीं
(7)जघन्य अपराधों पर सख्त सुप्रीम कोर्ट, कहा- जरूरी हैं अधिक समर्पित एनआईए अदालतें
(8) भारत-चीन मिलकर देंगे US को झटका; डॉलर में नहीं होगा बिजनेस, नया पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी
(9) अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव का ऐलान संभव, बिहार में दीपावली-छठ के बाद हो सकती है वोटिंग, 30 सितंबर को जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट
(10)इस देश में धर्म बदल सकते हैं, जाति नहीं; मराठा आरक्षण पर भड़के मंत्री छगन भुजबल बोले
(11)जयपुर की MI रोड पर 15 फीट का गड्ढा; गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर धंसी सड़क,जाम से त्राहिमाम
(12)नेपाल में नहीं चलेंगे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप, सरकार ने लगाया बैन
(13) ट्रम्प की डिनर पार्टी में मस्क को न्योता नहीं, उनके विरोधी ओपन AI के ऑल्टमैन को बुलाया; गेट्स-जुकरबर्ग और सुंदर पिचाई भी रहेंगे
(14) डोनाल्ड ट्रंप ने जापान पर मारी पलटी, 25 से घटाकर 15 फीसदी किया टैरिफ
(15) पंजाब में हाहाकार, दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा; आज यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश
Leave a Reply