Post Details

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें-09-09-2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये

Mani

Tue , Sep 09 2025

Mani

 शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें,             

(1) नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच PM ओली का इस्तीफा, संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, आग लगाई; राष्ट्रपति के घर तोड़फोड़

(2)पीएम ओली ने दिया इस्तीफा; राष्ट्रपति-PM के घर में आगजनी; काठमांडू से हवाई सेवा बंद

(3)MEA: नेपाल में जारी हिंसा पर भारत की पैनी नजर; भारतीयों के लिए जारी किया अलर्ट, कहा-सावधान रहें

(4) मोदी हिमाचल में, बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया, धर्मशाला में मीटिंग की; पंजाब के गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात करेंगे

(5) उपराष्ट्रपति चुनाव आज, राधाकृष्णन और रेड्डी के बीच मुकाबला, नवीन पटनायक और केसीआर की पार्टी ने दूरी बनाई; पीएम मोदी सबसे पहला वोट डाला

(6)सेना प्रमुख बोले- सेना के लिए आत्मनिर्भर भारत जरूरी, लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर को 4 दिन का टेस्ट मैच बताया, युद्ध हमेशा अनिश्चित होते हैं

(7) 'देश को धनखड़ के बोलने का इंतजार', कांग्रेस ने उठाए पूर्व उपराष्ट्रपति की चुप्पी पर सवाल

8भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख वी. नारायणन ने मंगलवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सभी सैटेलाइट्स ने बिना किसी रुकावट के लगातार काम किया और सेना को जरूरी मदद पहुंचाई

(9) कर्नाटक EVM-VVPAT के पारदर्शी मूल्यांकन के लिए तैयार, प्रियांक खड़गे ने चुनाव आयोग को फिर लिखा पत्र

(10)उपलब्धि: बाजार में आएगा मलेरिया का स्वदेशी टीका, पांच कंपनियों को सौंपी जिम्मेदारी; जल्द शुरू होगा उत्पादन

(11)सोना ऑलटाइम हाई पर, ₹1106 बढ़कर ₹1.09 लाख/10 ग्राम पहुंचा, इस साल कीमत ₹33,000 बढ़ी; चांदी ₹1.25 लाख किलो बिक रही

12सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 81,150 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में भी 100 अंक का उछाल; IT, मेटल और फार्मा शेयरों में आज ज्यादा खरीदारी

(13)एपल आज लॉन्च करेगा आईफोन 17 सीरीज, सबसे पतला आईफोन आएगा, हार्ट बीट मापने वाले एयरपॉड्स भी पेश होने की उम्मीद

(14) राजस्थान में इस मानसुन में इतिहास की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश, कुल्लू में लैंडस्लाइड, 4 की मौत; अहमदाबाद में करंट से पति-पत्नी की मौत

(15) बाहर निकल, मुंह तोड़ दूंगा… भोज में ही भिड़े ट्रंप के अफसर और मंत्री; मारपीट की नौबत से जगहंसाई

(16)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की- *प्रधानमंत्री कार्यालय*

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.