Post Details

"अब बिना इंटरनेट भी होगा डिजिटल पेमेंट- RBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया"

Mani

Fri , Oct 17 2025

Mani

17अक्टूबर2025शुक्रवार:

अब बिना इंटरनेट भी होगा डिजिटल पेमेंट- RBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया

▪️भारतीय रिज़र्व बैंक ने मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के दौरान ऑफलाइन डिजिटल रुपया की शुरुआत की है। अब डिजिटल पेमेंट करने के लिए इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क की ज़रूरत नहीं होगी।

▪️अगर आप किसी दूर-दराज़ इलाके में हैं और नेटवर्क नहीं है, तो भी आप आसानी से पेमेंट कर सकेंगे — बस अपने मोबाइल वॉलेट से QR कोड स्कैन करें या डिवाइस को टैप करें, और ट्रांज़ैक्शन तुरंत पूरा हो जाएगा।

▪️यह बिल्कुल कैश की तरह काम करेगा, लेकिन रहेगा पूरी तरह डिजिटल, जिससे डिजिटल ट्रांज़ैक्शन को नई दिशा मिलेगी और भारत का कैशलेस इकोनॉमी की ओर एक बड़ा कदम मिलेगा।

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.