Post Details

नवधा भक्ति रामायण चौपाई अर्थ सहित | भक्ति कितने प्रकार की होती है | क्या है नवधा भक्ति, रामचरितमानस के अरण्यकाण्ड में है इसका उल्लेख |

np

Fri , Sep 29 2023

np

क्या है नवधा भक्ति, रामचरितमानस के अरण्यकाण्ड में है इसका उल्लेख

त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने मां शबरी से नवधा भक्ति के बारे में कहा था. ‘नवधा भक्ति’ का अर्थ ‘नौ प्रकार से भक्ति’ से होता है. रामायण के रामचरितमानस के अरण्यकाण्ड में नवधा भक्ति का वर्णन मिलता है|

भक्ति कितने प्रकार की होती है आईए जानते हैं प्रभु श्री राम के वचनों से रामायण की इस चौपाई के द्वारा क्या है नवधा भक्ति-

जब मां शबरी श्रीराम से कहती हैं, मैं नीच, अधम, मंदबुद्धि हूं तो मैं किस प्रकार से आपकी स्तुति करूं. भगवान श्रीराम शबरी द्वारा श्रद्धापूर्वक भेंट किए हुए बेरों को बड़े ही प्रेम से खाते हैं और इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं. इसके बाद भगवान मां शबरी को नवधा भक्ति के बारे में कुछ तरह से बताते हैं, जिसे तुलसीदास जी ने अपनी चौपाई में लिखा है...

नवधा भगति कहउं तोहि पाहीं, सावधान सुनु धरु मन माहीं।
प्रथम भगति संतन्ह कर संगा, दूसरि रति मम कथा प्रसंगा।।

अर्थ है: मैं तुझसे अब अपनी नवधा भक्ति कहता हूं. तू इसे सावधान होकर सुनना और मन में धारण करना. पहली भक्ति है संतों का सत्संग और दूसरी भक्ति है मेरे कथा प्रसंग में प्रेम.

गुर पद पंकज सेवा तीसरि भगति अमान।
चौथि भगति मम गुन गन करइ कपट तजि गान॥

अर्थ है: तीसरी भक्ति है अभिमान से मुक्ति होकर गुरुजनों के चरण कमलों की सेवा करना और चौथी भक्ति है कपट को छोड़कर मेरे गुण समूहों का गान करना.

मंत्र जाप मम दृढ़ बिस्वासा। पंचम भजन सो बेद प्रकासा।
छठ दम सील बिरति बहु करमा। निरत निरंतर सज्जन धरमा।।

अर्थ है: पांचवीं भक्ति वेदों में प्रसिद्धि है और छठी भक्ति में भगवान राम के शील की चर्चा की गई है कि इंद्रियों का निग्रह शील (अच्छा चरित्र), बहुत कार्यों से वैराग्य और निरंतर संत पुरुषों के धर्म में लगे रहना है.

सातवं सम मोहि मय जग देखा, मोतें संत अधिक करि लेखा।
आठवं जथालाभ संतोषा, सपनेहुं नहिं देखइ परदोषा॥

अर्थ हैं: सातवीं भक्ति संपूर्ण जगत को समभाव से मुझमें ओतप्रोत देखना और संतों को मुझसे भी श्रेष्ठ मानना है. आठवीं भक्ति है जो कुछ भी मिल जाए उसमें संतोष करना और सपने में भी पराए में कोई दोष न देखना

नवम सरल सब सन छलहीना, मम भरोस हियं हरष न दीना।
नव महुं एकउ जिन्ह कें होई, नारि पुरुष सचराचर कोई॥

अर्थ है: नौवीं भक्ति सरलता और सबके साथ कपटरहित बर्ताव करना है. हृदय में मेरा विश्वास रखना और किसी भी अवस्था में हर्ष और दैन्य का न होना. इनमें से जिसके पास एक भी होती है, वह स्त्री-पुरुष, जड़-चेतन कोई भी हो.

सोइ अतिसय प्रिय भामिनि मोरें, सकल प्रकार भगति दृढ़ तोरें।
जोगि बृंद दुरलभ गति जोई. तो कहुं आजु सुलभ भइ सोई॥

अर्थ है: हे भामिनि! मुझे वही प्रिय है. फिर तुझमें तो यह सभी तरह की भक्ति निहित है. अतएव जो गति योगियों को भी दुर्लभ है, वही आज तेरे लिए सुलभ हो गई है|


ठीक इसी प्रकार से भगवान श्री कृष्ण ने अपने मुखारविंद से नवधा भक्ति के बारे में बताया है आईए जानते हैं भगवान श्री कृष्ण के अनुसार नवधा भक्ति क्या होती है?


भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में बताया क्या है नवधा भक्ति, किस प्रकार की जाती है नौ प्रकार से ईश्वर की आराधना-

श्रवणं कीर्तनं विष्णोः स्मरणं पादसेवनम्।

अर्चनं वन्दनं दास्यं सख्यमात्मनिवेदनम्।।

(श्रीमद्भा० ७। ५। २३)

श्रीमद्भागवत महापुराण में श्रीकृष्ण ने नवधा भक्ति के बारे में बताया। इसमें बताया गया है कि किस प्रकार नौ प्रकार से ईश्वर की आराधना कर मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति इन नौ में से किसी भी एक प्रकार की भक्ति को अपने जीवन में हमेशा के लिए अपना लेता है तो मात्र इससे ही वो प्रभु के बैकुण्ठ धाम की प्राप्ति कर सकता है।

अर्थ है:

श्रवण

भगवान के चरित्र, लीला, महिमा, गुण, नाम तथा उनके प्रेम एवं प्रभावों की बातों का श्रद्धापूर्वक सदा सुनना और उसी के अनुसार आचरण करने की चेष्टा करना, श्रवण भक्ति है। श्रवण का अर्थ सुनना होता है इस प्रकार की भक्ति में भक्त सुनकर ईश्वर के प्रति अपने प्रेम को बढ़ाता है।

कीर्तन

भगवान की लीला, कीर्ति, शक्ति, महिमा, चरित्र, गुण, नाम आदि का प्रेमपूर्वक करना कीर्तन भक्ति है। श्रीनारद, व्यास, वालमीकि, शुकदेव, चैतन्य महाप्रभु आदि इसी श्रेणी के भक्त माने जाते है। ऐसी मान्यता है कि कीर्तन के समय भक्त प्रभु के सबसे निकट होता है। इस कीर्तन भक्ति में प्रभु के भजन को गाकर भक्त अपने भावों को दृढ़ करता है।

स्मरण

सदा अन्नय भाव से भगवान के गुण प्रभाव सहित उनके स्वरूप का चिन्तन करना और बारम्बार उनपर मुग्ध होना स्मरण भक्ति है। स्मरण का अर्थ याद करना है। थोड़े-थोड़े समय बाद प्रभु को याद करते रहना इस भक्ति में आता है। प्रहलाद, धुव्र, भरत, भीष्म, गोपियां आदि इसी श्रेणी के भक्त है।

चरणसेवन

भगवान के जिस रूप की उपासना करते हो, उसी का चरण सेवन करना या सब में ईश्वर को देखकर उन्हें प्रणाम करना। इस भक्ति में भगवान के चरणों की आराधना का महत्व है।

पूजन

अपनी रुचि के अनुसार भगवान की किसी मूर्ति या मानसिक स्वरूप का नित्य भक्तिपूर्वक पूजन करना। नित्य दीप प्रज्जवलित कर भगवान की आरती व पूजा करना इस भक्ति के अंतर्गत आता है। राजा पृथु, अम्बरीष आदि इसी श्रेणी के भक्त है।

वन्दन

ईश्वर या समस्त जग को ईश्वर का स्वरूप समझकर वन्दन करना वन्दन भक्ति है। जब भी ईश्वर के किसी भी स्वरूप के दर्शन हो तो वन्दन करने से इस प्रकार की भक्ति बढ़ती है। अक्रूर वन्दन भक्त है।

दास्य

ईश्वर को अपना मालिक मन से स्वीकार कर स्वयं को उनका दास मान लेना दास्य भक्ति है। ईश्वर की सेवा कर प्रसन्न होना। भगवान को अपना सर्वस्व मान लेना दास्य भक्ति कहलाता है। हनुमानजी और लक्ष्मण जी दास्य भाव के भक्त है।

सख्य

भगवान को अपना परम हितकारी मानकर उन्हें अपना दोस्त मान लेना सख्य भाव की भक्ति है। यह अत्यंत सरल भक्ति है। जिस प्रकार अपने दोस्त के साथ संबंध होते है ठीक उसी प्रकार ईश्वर को अपना मित्र मानना। अर्जुन, उद्धव, सुदामा इस श्रेणी के भक्त है।


आत्मनिवेदन या समर्पण
अंहकार रहित होकर अपना सर्वस्व ईश्वर को अर्पण कर देना। स्वयं को ईश्वर को मन से सौप देना आत्मनिवेदन या समर्पण भक्ति कहलाता है। महाराज बलि, गोपियां आदि इसी श्रेणी के भक्त है।


#tags-

#नवधा भक्ति,

#नवधा भक्ति रामायण चौपाई,

#नवधा भक्ति रामायण चौपाई pdf,

#नवधा भक्ति pdf,

#नवधा भक्ति के नाम,

#नवधा भक्ति रामायण,

#नवधा भक्ति का अर्थ,

#नवधा भक्ति रामायण चौपाई lyrics,

#नवधा भक्ति शबरी,

#नवधा भक्ति श्लोक,

#नवधा भक्ति चौपाई,

#नवधा भक्ति अर्थ सहित,

#नवधा भक्ति के अर्थ,

#नवधा भक्ति रामायण चौपाई अर्थ सहित,

#नवधा भक्ति आहार,

#नवधा भक्ति इन हिंदी,

#नवधा भक्ति इन संस्कृत,

#navadha bhakti in hindi,

#नवधा भक्ति in iskcon,

#navdha bhakti iskcon,

#नवधा भक्ति के कितने प्रकार हैं,

#नवधा भक्ति के कितने प्रकार है,

#नवधा भक्ति के बारे में बताइए,

#नवधा भक्ति के बारे में,

#नवधा भक्ति के बारे में बताएं,

#नवधा भक्ति की चौपाई,

#नवधा भक्ति के विभिन्न प्रकार बताइए,

#नवधा भक्ति के बारे में बताओ,

#नवधा भक्ति की जानकारी,

#नवधा भक्ति भागवत,

#नवधा भक्ती,

#नवधा भक्ति भजन,

#नवधा भक्ति का उपदेश,

#नव भक्ति,

#नवधा भक्ति गीत,

#नवधा भक्ति क्या है,

#नवधा भक्ति हिंदी,

#नवधा भक्ति क्या होता है,

#नवधा भक्ति किसे कहते है,

#नवधा भक्ति का वर्णन किसने किया,

#नवधा भक्ति का वर्णन,

#नवधा भक्ति का श्लोक,

#नवधा भक्ति का ज्ञान,

#नवधा भक्ति कौन-कौन सी है,

#नवधा भक्ति कथा,

#नवधा भक्ति का,

#नवधा भक्ति का सार,

#रामायण की नवधा भक्ति,

#रामायण नवधा भक्ति,

#रामचरितमानस में नवधा भक्ति,

#रामचरितमानस नवधा भक्ति,

#रामायण शबरी की नवधा भक्ति,

#रामायण चौपाई नवधा भक्ति,

#नवधा रामायण भक्ति गीत,

#नवधा भक्ति किसे कहते हैं,

#नवधा भक्ति क्या होती है,

#नवधा भक्ति कौन कौन सी है,

#नवधा भक्ति क्या है समझाइए,

#नवधा भक्ति के प्रकार हैं,

#नवधा भक्ति के प्रकार,

#रामायण के नवधा भक्ति,

#नवधा भक्ति गीता प्रेस,

#नवधा रामायण भक्ति गाना,

#नवधा भक्ति के गुण,

#नवधा भक्ति चौपाई लिरिक्स,

#नवधा भक्ति कितने प्रकार के हैं,

#नवधा भक्ति के पद,

#नवधा भक्ति बताइए,

#नवधा भक्ति लिखित में


उम्मीद है, आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अपने सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं और इसी तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए LifeDb.in पर विजिट कीजिए |

धन्यवाद

     Instagram Page :Follow lifedb_official on insta

     Facebook Profile:Follow Lifedb_official page on facebook

  Linkedin Profile:Follow lifedb_official on linkdin

      Twitter Profile: Follow lifedb_official on X























Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.