07/11, 3:06 pm] :Indore में अंतिम यात्रा की चल रही थी तैयारी, अचानक धड़कने लगा दिल 😳, लौट आईं 70 साल के बुजुर्ग की सांसें😮
[07/11, 3:00 pm] : रूस में दूध लेने मार्केट निकले भारतीय छात्र का मिला शव, 19 दिन से था लापता
◾ रूस में पढ़ रहे राजस्थान के छात्र अजीत सिंह चौधरी का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला,
◾ वह 19 अक्टूबर से लापता था और 19 दिन बाद बांध में मृत पाया गया,
[07/11, 3:06 pm] : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत 'बहुत अच्छी' चल रही है.
ट्रंप ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के तहत अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं.
[07/11, 3:06 pm] : गिरिराज सिंह ने मतदान में बुरका पहनकर आने वाली महिला मतदाताओं और फर्जी वोटिंग को लेकर बड़ा बयान बयान दिया है.
उन्होंने कहा चुनाव आयोग ने आंगनबाड़ी को तय किया है कि जो भी गड़बड़ी करेगा, बुरका उठाना ही पड़ेगा."
[07/11, 3:06 pm] :Indore में अंतिम यात्रा की चल रही थी तैयारी, अचानक धड़कने लगा दिल 😳, लौट आईं 70 साल के बुजुर्ग की सांसें😮
70 वर्षीय माखनलाल वेद ब्रेन हेमरेज के चलते पिछले एक सप्ताह से मौत से संघर्ष कर रहे थे। गुरुवार दोपहर अचानक उनका संघर्ष दम तोड़ गया। सांसे रूकी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Leave a Reply