Post Details

प्रियंका पेंची ने SP अंकित सोनी पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

Mani

Tue , Jun 24 2025

Mani

गुना जिले के चाचौड़ा से भाजपा नेता रिचर्ड चिंतकी ने एसपी अंकित सोनी पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। इस बारे में वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक पत्र लिखा है, जिसमें जिले में आतंकियों के दफ्तरों में अनदेखी की बात भी कही गई है। यह पत्र 29 मई का है, जो अब सामने आया है।


सिद्धांत के अनुसार एसपी अंकित सोनी ने 24 मई को जिलों के टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों की सूची जारी की थी। इसमें चाचौड़ा थाना प्रभारी टी. मछलू सिंह मंडेलिया को पुलिस लाइन में भेजा गया, कुंभराज। नीरज राणा को बमोरी और मृगवास एसआई पंकज सिंह कुशवाह को जमने थाने भेजा गया। ये तारा मंदिर चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में आते हैं।


बताया जा रहा है कि नेता रिचर्ड प्लांटी इन टेबलों से नाराज थे और वे भी मंचासीन थे। उन्होंने यह बात आईजी और मुख्यमंत्री कार्यालय को फोन पर भी बताई थी। इसके बाद उन्होंने मोहन सीएम यादव सहित बीजेपी लीडर्स को पत्र भेजा था।

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.