Post Details

विधायक बालमुकुंदाचार्य का ठस्का !

Mani

Tue , Jul 15 2025

Mani

विधायक बालमुकुंदाचार्य का ठस्का !


1.रामगंज SHO की कुर्सी पर बैठ कर पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श करते फोटो हुए वायरल


2.किसी भी राजकीय प्रोटोकोल में नहीं ऐसा कोई उल्लेख कि सरकारी अधिकारी अपनी कुर्सी छोड़ उस पर बैठा दे विधायक को


3.हालांकि विधायक के कार्यालय में आने पर उसके सम्मान में खड़े होकर अभिवादन करने का जरूर है उल्लेख


4.आमतौर पर गृह मंत्री के अलावा कोई अन्य मंत्री भी नहीं करता ऐसा व्यवहार, न ही है यह शिष्टाचार, नियमों एवं प्रशासनिक परंपराओं के अनुकूल


5.इसी घटना को लेकर एक और मजेदार चर्चा, कहां तो गढ़ी के विधायक पुलिस अधिकारियों के पैर छू रहे और कहां जयपुर में एक विधायक बैठे दिखे पुलिस अधिकारी की सरकारी कुर्सी पर

 

6.आज नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस मामले में दिया बयान, कहा- 'कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल रहे, हवामहल की जनता हैरान, ये माननीय विधायक हैं या थानेदार'

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.