Post Details

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में आज ही पंजीकरण करवाएं

Mani

Thu , Jul 31 2025

Mani

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में आज ही पंजीकरण करवाएं और कल से यानी01.08.2025 से स्वास्थ्य बीमा कवर पाएं, ताकि परिवार के किसी भी सदस्य के बीमार या दुर्घटनाग्रस्त होने पर निशुल्क उपचार हो सक। साथ ही दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए तक का बीमा भी।

👉🏻 यदि आप कल या उसके बाद पंजीकरण करवाते हैं तो 01 नवंबर 2025 से ही योजना का लाभ मिल पाएगा।

तो देरी न करते हुए, आप किसी भी नजदीकी ई मित्र केंद्र से यह पंजीकरण करवा सकते हैं। वहीं अपनी एसएसओ आईडी के जरिए घर बैठे भी यह पंजीकरण करवा सकते हैं। 

आप जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें। मैसेज को अधिकाधिक share करें।




Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.