Thu , Jul 31 2025
दरअसल, ये बैक्टीरिया अपने अंदर एक खास केमिकल प्रोसेस करता है, जिससे जहरीली धातुओं को सोने के महीन कणों में बदल देता है, और फिर उन्हें बाहर निकाल देता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ये खोज सोने के माइनिंग के तरीके को पूरी तरह बदल सकती है।
आज सोने की खुदाई से पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है, पर इस बैक्टीरिया की मदद से कम प्रदूषण में, सस्ते में और टिकाऊ तरीके से सोना निकाला जा सकेगा। यह इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट और खदान के बचे हुए हिस्से से भी सोना निकालने में मदद कर सकता है, जिससे कचरा भी काम आ जाएगा।
Leave a Reply