Post Details

[09/09, 9:53 pm] null: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थियों हेतु आवश्यक सूचना :-

Mani

Tue , Sep 09 2025

Mani

[09/09, 9:53 pm] null:  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थियों हेतु आवश्यक सूचना :-

1️⃣ 1 सितम्बर 2025 से नई व्यवस्था लागू – राशन कार्ड के सभी सदस्यों की आधार सीडिंग अनिवार्य। एक भी सदस्य की सीडिंग शेष होने पर पूरा राशन कार्ड राशन से वंचित होगा।

2️⃣ EKYC अनिवार्य – 6 वर्ष से अधिक एवं 70 वर्ष से कम आयु के सभी सदस्यों की EKYC करनी होगी। एक भी सदस्य की EKYC शेष होने पर पूरा कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।

3️⃣ छूट – 6 वर्ष से कम व 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्यों को EKYC से छूट, लेकिन आधार सीडिंग सभी के लिए आवश्यक।

4️⃣ समय सीमा – EKYC के बाद पोर्टल अपडेट होने में 10–15 दिन लगेंगे। तब तक राशन वितरण नहीं होगा।

5️⃣ अपील – सभी लाभार्थी शीघ्र आधार सीडिंग व EKYC पूर्ण करें। अधिक जानकारी हेतु अपने उचित मूल्य दुकानदार से संपर्क करें।

✍️ आदेशानुसार

जिला रसद अधिकारी

[09/09, 9:31 am] null: 📍 नई दिल्ली.

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का तोड़ निकालने के लिए BRICS देशों ने सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग की, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा –

👉 “दुनिया की मौजूदा स्थिति चिंताजनक है. बहुपक्षीय व्यवस्था असफल हो रही है. अब फोकस अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और जारी संघर्ष पर ध्यान देने का है.”

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.