Post Details

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें-09-09-2025- मंगलवार-प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ केवल आत्मनिर्भरता का विचार नहीं है बल्कि देश के भविष्य की सुरक्षा है।

Mani

Tue , Sep 09 2025

Mani

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें-09-09-2025- मंगलवार-

(1) पीएम मोदी आज बाढ़ग्रस्त पंजाब-हिमाचल का दौरा करेंगे, बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण कर पीड़ितों से भी मिलेंगे; AAP सरकार ने 80 हजार करोड़ मांगे

(2) उपराष्ट्रपति चुनाव आज, राधाकृष्णन और रेड्डी के बीच मुकाबला, नवीन पटनायक और केसीआर की पार्टी ने दूरी बनाई; पीएम मोदी पहला वोट डालेंगे

(3)पीएम मोदी ने सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले हुई संसदीय दल की बैठक में कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ केवल नारा नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन का मजबूत आधार है। उन्होंने सांसदों को समझाया कि ‘स्वदेशी मेला’ से छोटे कारीगरों, हस्तशिल्पकारों और स्थानीय उद्योगों को नया मंच मिलेगा

(4) सांसद अपने क्षेत्र में स्वदेशी मेला लगवाएं', PM बोले- व्यापारियों से GST में कटौती की चर्चा भी करें,मोदी ने सांसदों से कहा कि सरकार द्वारा हाल में की गई जीएसटी दर कटौती से बाजार में एक सकारात्मक लहर बनी है। यह संदेश जनता तक पहुंचाना सांसदों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ बैठकें करके इस कदम का लाभ समझाया जाए और लोगों को भरोसा दिलाया जाए कि सरकार उनके साथ है

(5) प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ केवल आत्मनिर्भरता का विचार नहीं है बल्कि देश के भविष्य की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि जब भारतीय उत्पादों की खपत बढ़ेगी तो न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि विदेशी आयात पर निर्भरता भी घटेगी। मोदी ने कहा कि चाहे निवेश कोई भी करे, उत्पादन भारतीय होना चाहिए और यही ‘स्वदेशी मंत्र’ है।

(6) जयशंकर बोले- ट्रेड पॉलिसी निष्पक्ष और सबके फायदे वाली हो, ब्रिक्स समिट में ट्रम्प का नाम लिए बिना कहा- दिक्कतें खड़ी करने से फायदा नहीं

(7) रोजगार: भारत में बेरोजगारी दर जी-20 देशों में सबसे कम, मांडविया बोले- PM-VBRY से सृजित हुईं 3.5 करोड़ नौकरियां

(8) पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मिल गया घर, लुटियंस जोन में आवंटित हुआ टाइप-VIII बंगला

(9) IT मिनिस्टर बोले- टिकटॉक बैन हटाने का कोई प्लान नहीं, भारत में फिर से शुरू होने की अटकलें थीं, 2020 से देश में बैन है चीनी एप

(10) जम्मू के कुलगाम में एनकाउंटर, 2 आतंकी मारे गए, एक का नाम पहलगाम हमले के बाद जारी आतंकियों की लिस्ट में था; 2 जवान भी शहीद

(11) भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर तंज कसा और उन्हें 'आलसी राजनेता' बताया। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी को बाढ़ प्रभावित कर्नाटक और पंजाब जाकर किसानों की परेशानियों को देखना चाहिए था।

(12) उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले BJD और BRS का बड़ा ऐलान, वोटिंग से दूर रहने का लिया फैसला

(13) आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025, अब केवल एक हफ्ते दूर है। इस बीच कई संगठनों ने वित्त मंत्रालय से आईटीआर रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ाने की अपील की है। कारण है देरी से फॉर्म जारी किया जाना और फिर इसके बाद रिटर्न फाइल होने होने में बार-बार आ रही परेशानी

(14) भारत-यूरोपियन यूनियन के बीच फ्री ट्रेड पर बातचीत शुरू, EU की टीम दिल्ली पहुंची; ट्रम्प के 50% टैरिफ का असर कम करने की तैयारी

(15) नेपाल के विरोध-प्रदर्शन में 20 की मौत, गृहमंत्री का इस्तीफा, काठमांडू में प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश; सोशल मीडिया बैन से नाराज युवा

(16) Gen Z के सामने झुकी नेपाल सरकार, सोशल मीडिया से बैन हटाया, इस्तीफा नहीं देंगे PM ओली, प्रदर्शनों में 19 की मौत


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.