Post Details

31/08, 11:40 am] ट्रंप की नाराजगी नहीं हो रही कम! पहले 50% टैरिफ और अब दिल्ली का दौरा रद; Quad समिट के लिए नहीं आएंगे भारत

Mani

Sun , Aug 31 2025

Mani


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने बात की। 


जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के भारत के दृढ़ रुख को दोहराया।


आपको बता दें कि पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करने वाले हैं।


पीएम मोदी इस समय जापान और चीन दौरे पर हैं।

[

[31/08, 11:31 am] चीन

चीन के तियानजिन में बड़ी बैठक

पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच बैठक

करीब 40 मिनट चलेगी बैठक

पीएम मोदी, जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता

अमेरिका के टैरिफ वॉर के बाद पहली बैठक

चीन के तियानजिन शहर में SCO समिट

सीमा विवाद और व्यापार पर चर्चा संभव

[31/08, 11:39 am] महत्वपूर्ण जानकारी.....

ये एक नए तरीके का फ्रॉड है जिसमें CyberFraud किसी अज्ञात नंबर से आपको वेडिंग इनविटेशन भेजता है।नागरिकों को जानकारी न होने के अभाव में वो उस पर क्लिक कर देते हैं, जिससे वे साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। दरअसल ये एक Apk फ़ाइल होती है जिसके आपके फ़ोन में इंस्टॉल होते ही आपके मोबाइल/फोन नंबर का एक्सेस फ्रॉड के पास चला जाता है, आपके सोशल अकाउंट्स हैक हो सकते हैं। आपके UPI अकाउंट्स का एक्सेस भी फ़्रॉड्स के पास जा सकता है। इसका एक मात्र बचाव सिर्फ और सिर्फ जागरूकता है।

[31/08, 11:39 am] 🖥️✍🏻राजस्थान ग्रामीण बैंक का खाता संख्या जन आधार कार्ड में अपडेट होना अभी चालू नहीं हुआ है,अतः आमजन परेशान ना हो।


ध्यान देवें


✍🏻जन आधार कार्ड में नया खाता संख्या अपडेट करवाना अति आवश्यक है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन और छात्रवृत्ति या फिर फसल के टोकन इत्यादि के लिए जन आधार कार्ड में खाता संख्या अपडेट करवाना जरूरी होगा अन्यथा आप इन सभी का लाभ नहीं ले पाएंगे।*

[31/08, 11:40 am] ट्रंप की नाराजगी नहीं हो रही कम! पहले 50% टैरिफ और अब दिल्ली का दौरा रद; Quad समिट के लिए नहीं आएंगे भारत


_ट्रंप के टैरिफ के बाद भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्ते बिगड़ रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने भारत दौरा रद्द कर दिया है वे क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने नहीं आएंगे।_

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.