Sun , Aug 31 2025
किन लोगों के लिए बदल रहा है नियम?
असल बदलाव सिर्फ उन लोगों के लिए है जो Recurring Payments (यानी हर महीने अपने आप कटने वाले पेमेंट्स) Paytm UPI से करते हैं. उदाहरण के लिए अगर कोई यूजर YouTube Premium या Google One स्टोरेज के लिए हर महीने ऑटो पेमेंट करता है और उसकी आईडी manoj@paytm है, तो अब इसे बदलकर manoj@pthdfc या manoj@ptsbi करना होगा. यह आईडी आपके लिंक्ड बैंक पर निर्भर करेगी
यूजर्स क्या करें?
अगर आप Paytm से कोई ऑटोमेटिक सब्सक्रिप्शन पेमेंट कर रहे हैं, तो अपनी UPI ID अपडेट करें.
चाहें तो Google Pay या PhonePe जैसी अन्य UPI ऐप्स से भी सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर सकते हैं.
इसके अलावा आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भी Recurring Payments सेट कर सकते हैं.
कल से कई सारे नियम बदलने वाले हैं, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ेगा SBI कुछ क्रेडिट कार्ड पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स, मर्चेंट्स और सरकारी ट्रांजैक्शंस करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं देगा ATM लेनदेन के नियम बदल जाएंगे चांदी के गहनों की शुद्धता के लिए हॉलमार्किंग नियम लागू हो सकता है LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है रजिस्टर्ड पोस्ट को अब स्पीड में मिला दिया जाएगा
खाते में बैलेंस नहीं तब भी निकल जाएंगे पैसे,₹10000 लिमिट, मोदी सरकार का तोहफा...प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लाभार्थी 10000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ओवरड्राफ्ट के तहत अगर आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है, फिर भी आप एक निश्चित सीमा तक पैसे निकाल सकते हैं या लेनदेन कर सकते हैं
Leave a Reply