Thu , Jul 10 2025
कृषि विभाग के डिकॉय ऑपरेशन पर बोले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा,
कहा-'वीणा के तार हैं, ढीले छोड़ दें, तो गड़बड़ है,
और कस दे तो परेशानी है, तभी तो गहलोत बोल रहे हैं कि दुष्परिणाम आ सकते हैं,
दुष्परिणाम तो यह है कि लॉबिंग हो सकती है बड़ी कंपनियों की,
ताकि खाद का क्राइसिस पैदा कर दे, हम हर कदम संभाल कर चल रहे हैं,
खाद-बीज में सारा कबाड़ा पिछली कांग्रेस सरकार में हुआ है,
पहले बयानबाजी की और अब सब चुप हो गए हैं,
सभी को पता चल गया कि कांग्रेस का किया धरा है'
Leave a Reply