Wed , Dec 18 2024
बहोत साथ छूटे है,
बहोत रिश्ते टूटे हैं,
एक तेरा साथ, साथ बनकर चला है,
छाव में ही नहीं, तूने मेरा संग कड़ी धूप भी चला है,
जो सबसे प्यारा मेरे पास आज भी है,
ये चांद मेरी जिंदगी में कुछ खास सा है,
लोग आए कारवे बने और छूट भी गए,
वक्त के साथ लोग कुछ रुठ भी गए.
कभी मुश्किलों में जिसका हाथ छोड़ा नहीं,
वो भी मेरे उदास लम्हों में टूट गए.
जिनको पता था, कि जख्म सबसे गहरा कहा है,
वो उसी तरह से दिल तोड़ गए..
बीते लम्हों में बहुत कुछ बदला है,
एक ना बदलने वाला साथी रह गया,
ये चांद जो मेरी चंद बाते बाटने
कुछ लम्हा ठहर गया ।
#motivation.
#inspiration.
#happiness.
#quotes.
#quote.#motivationalquotes, #success, #inspiration, #love, #inspirationalquotes, #quoteoftheday, #entrepreneurship, and #business
Leave a Reply