Post Details

24/08, 3:39 pm] जल्द होगा भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन-

Mani

Sun , Aug 24 2025

Mani

[24/08, 3:39 pm] जल्द होगा भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन-

भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन को लेकर ISRO टीम लगी दिन-रात, हाल में भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) मॉड्यूल के मॉडल का किया अनावरण, 2028 तक अंतरिक्ष स्टेशन, बीएएस के प्रथम मॉड्यूल को प्रक्षेपित करने की योजना, इससे भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो जाएगा, जो कक्षीय प्रयोगशालाएं करते हैं संचालित, 2035 तक पांच मॉड्यूल स्थापित करने की योजना बना रहा ISRO

[24/08, 3:39 pm]अब गृह विभाग में सभी पेंडेसी खत्म हो जायेंगी -गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय का तालमेल बेहतर हो जाएगाप्रदेश में कानून व्यवस्था भी अब बेहतर हो जाएगी नए आपराधिक कानून भी सख्ती से लागू हो सकेंगे

[24/08, 3:41 pm] शेल्टर होम, फीडिंग प्वाइंट और माइक्रो चिप पर बनेगी SOP... आवारा कुत्तों के मुद्दे Cake एक्शन मोड में MCD, जल्द बनेंगे नियम-

दिल्ली नगर निगम आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए एनसीआर के निगमों के साथ मिलकर काम करेगा। शेल्टर होम मॉडल और खूंखार कुत्तों को पकड़ने जैसे मुद्दों पर एक समान एसओपी बनाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी जिसमें फरीदाबाद में बंध्याकरण के बाद माइक्रो चिप लगाने जैसी व्यवस्थाओं पर विचार किया जाएगा।_

[24/08, 3:41 pm] 27 फ्लाईओवर, 26 पुल, 17 सब-वे… 20 लाख टन कचरे से बना दिल्ली का UER-2यूईआर-2 की एक खासियत यह भी है कि इसे बनाने के लिए 20 लाख टन कचरे का इस्तेमाल किया गया है जो कि गाजीपुर लैंडफिर से लिया गया है.


[24/08, 3:41 pm] कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, अब बिना Aadhaar Card के भी मिलेंगे ESIC के बेनिफिट्स


[24/08, 3:41 pm] पाकिस्तानी महिलाओं का भारत में बन गया आधार, एक ने तो वोटिंग भी की... बिहार-यूपी और बंगाल में हुआ चौंकाने वाला खुलासाबिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान कई खुलासे हो रहे हैं। इस दौरान पाया गया कि दो पाकिस्तानी महिलाओं ने भारत का आधार कार्ड भी बनवाया है और सरकारी नौकरी भी कर रही हैं।


[24/08, 3:41 pm] 'पहले 1971 का मुद्दा सुलझाओ फिर होगी बातचीत', बांग्लादेश की धरती पर हुई PAK विदेश मंत्री की फजीहतशेख हसीना सरकार के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बांग्लादेश का दौरा किया और बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी जैसे राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और सार्क को पुनर्जीवित करने पर चर्चा की। बांग्लादेशी नेताओं ने 1971 के विवादों को सुलझाने की जरूरत पर जोर दिया।_

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.