Post Details

NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद, बदलेगा स्कूलों का सिलेबस..!

Mani

Fri , Oct 31 2025

Mani

[31/10, 2:19 pm] : NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद, बदलेगा स्कूलों का सिलेबस..!

१. भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद अब स्कूलों के साइंस सिलेबस का हिस्सा बनेगी।

२. NCERT ने केंद्र सरकार के निर्देश पर कक्षा 6 से 8 तक की विज्ञान की किताबों में आयुर्वेद से जुड़े अध्याय शामिल किए हैं।

इन नए अध्यायों में विद्यार्थियों को दिनचर्या ऋतुचर्या भोजन और स्वास्थ्य के आयुर्वेदिक सिद्धांतों की जानकारी दी जाएगी।


इसका मकसद है कि बच्चे आधुनिक विज्ञान के साथ-साथ भारत की पारंपरिक वैज्ञानिक सोच को भी समझ सकें।

[30/10, 9:12 pm] : सीबीएससी क्लास 10वीं 12वीं की फाइनल डेट शीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डिटेल्ड डेटशीट जारी कर दी है

आयोग इस बार बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी 2026 से करने जा रहा है

यह फाइनल डेटशीट टेंटेटिव एग्जाम After अनाउंस होने के कुछ दिनों बाद आई है

टेंटेटिव डेटशीट 24 सितंबर को जारी की गई थी

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.