Post Details

एम्स के डॉक्टर जल्द पर्चे पर हिंदी में लिखेंगे दवाओं के नाम, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

Mani

Thu , Oct 30 2025

Mani

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें: 30अक्टूबर गुरुवार 2025

                      !! गोपाष्टमी!!

1.भारत के समुद्री क्षेत्र पर पूरी दुनिया को विश्वास', मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव में बोले पीएम मोदी

2.PM मोदी बोले-देश का मैरीटाइम सेक्टर ग्रोथ का नया इंजन, इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में कहा- इंडियन पोर्ट्स दुनिया के सबसे एफिशिएंट पोर्ट्स में शामिल

3. बिहार में आज बढ़ेगा सियासी पारा! मुजफ्फरपुर-छपरा में गरजेंगे PM मोदी, नालंदा-शेखपुरा में राहुल गांधी भरेंगे हुंकार

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात के केवडिया में 1,140 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय दौरे के दौरान वे एकता परेड की सलामी लेंगे, स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे।

5. राजनाथ बोले-विपक्ष ने वक्फ बोर्ड को लेकर झूठ बोला, संसद में बना कानून कोई नहीं हटा सकता,

6.यहां नीतीश हैं, वहां मोदी, सीएम या पीएम की सीट खाली नहीं; अमित शाह ने कर दिया साफ

7.कांग्रेस बोली- PM का 56 इंच का सीना सिकुड़ा, ट्रम्प का 56वीं बार भारत-PAK सीजफायर करवाने का दावा, फिर भी मोदी चुप

8.एम्स के डॉक्टर जल्द पर्चे पर हिंदी में लिखेंगे दवाओं के नाम, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

9.पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन तेलंगाना सरकार में मंत्री बनेंगे, 31 अक्टूबर को लेंगे शपथ; रेवंत सरकार के पहले मुस्लिम मंत्री होंगे

10.नागपुर हाईवे से हटे किसान, मुंबई में सीएम फडणवीस से आज मिलेंगे बच्चू कडू; आंदोलन जारी रहेगा,यह फैसला बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आया, जिसमें अदालत ने प्रदर्शनकारियों को शाम 6 बजे तक हाईवे खाली करने का आदेश दिया था

11.राजस्थान पुष्कर मेले में दिखा 23 करोड़ का अनमोल भैंसा जिसके ठाठ-बाट किसी राजा से कम नहीं

12. जल्द ही भारत में सीधे सैटेलाइट से इंटरनेट, मस्क की कंपनी स्टारलिंक 30-31 अक्टूबर को मुंबई में डेमो देगी, हर जगह कनेक्टिविटी मिलेगी

13. भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 बारिश के कारण बेनतीजा, केवल 58 गेंदों का खेल हुआ, इंडिया ने एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे

14. 9 दिन गिरावट के बाद सोना ₹2,585 महंगा, 10 ग्राम की कीमत ₹1.21 लाख, चांदी ₹4,737 बढ़कर ₹1.47 लाख किलो

15.चक्रवात मोंथा ने आंध्र प्रदेश और आसपास के राज्यों में भारी तबाही मचाई है। तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 1.5 लाख एकड़ से अधिक फसलें नष्ट हो गईं। ओडिशा, बंगाल और तेलंगाना में लगातार भारी बारिश जारी है।


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.