Mon , Oct 27 2025
सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें:27 अक्टूबर सोमवार 2025
छठ पूजा पर्व
(1)चुनाव आयोग SIR को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, देशभर में लागू करने की घोषणा होगी; अगले हफ्ते से शुरू होने की संभावना
(2)21 वीं सदी हमारी... आसियान समिट में पीएम मोदी, दुनिया को साफ-साफ संदेश
(3) पीएम मोदी ने रविवार को मलेशिया में आयोजित आसियान भारत शिखर सम्मेलन की वर्चअली संबोधित किया, उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी भारत और आसियान की सदी है,इस अवसर पर उन्होंने 47 वें आसियान शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए मलेशिया और उनके प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को बधाई दी
(4) ऐतिहासिक कदम: शाह आज करेंगे गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाले अत्याधुनिक पोतों का लोकार्पण, मछुआरों को नई ताकत
(5)US से तनाव के बीच भारत और चीन भर रहे पुराने घाव, 5 साल बाद शुरू हुई सीधी उड़ान
(6)FTA: ब्रुसेल्स में भारत-EU व्यापार समझौते को नया मोड़ देंगे पीयूष गोयल, आज से शुरू होगी वार्ता
(7)दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक, दोनों हाथ झुलसे, DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज की स्टूडेंट, 3 युवकों ने किया हमला; तलाश जारी
(8)‘शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी’, कुरनूल बस हादसे पर हैदराबाद पुलिस कमिश्नर, हैदराबाद पुलिस कमिश्नर ने बाइक चलाने वाले पर गुस्सा उतारते हुए कहा कि इस तरह के लोग जिंदगी, परिवार और भविष्य सबकुछ तबाह कर देते हैं,नशे की हालत में गाड़ी चलाता हुआ कोई भी पकड़ा गया तो उसके ऊपर कानून का डंडा चलेगा,और कड़ी से कड़ी सजा भी मिलनी चाहिए
(9) आंध्र हादसा-बस से बाइकर नहीं, उसकी लाश टकराई, नशे में डिवाइडर से भिड़कर मौत हो चुकी थी, फिर बाइक समेत बस के नीचे आया
(10) तीन टुकड़ों में कटा सांप, फिर भी युवती को डंसा, मुरैना में मशीन से चारा काट रही थी, परिजन ने पहले झाड़फूंक कराया; नहीं बची जान
(11) चिंता: गांवों की हवा अब शहरों जितनी ही जहरीली, तेजी से घट रही उम्र; औसतन 5 साल की जिंदगी छीन रहा प्रदूषण
(12)टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ी, इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद; लेंसकार्ट का IPO 31 अक्टूबर से ओपन
(13) देश में 3 मौसमी सिस्टम एक साथ एक्टिव, 15 राज्यों में अगले 3-4 दिन में बारिश-ठंड की संभावना; पहाड़ी राज्यों में तापमान गिरेगा
(14)अमेरिका बोला- भारत की कीमत पर पाकिस्तान से दोस्ती नहीं, भारतीय डिप्लोमेसी में समझदारी, उन्हें पता है कई देशों से रिश्ते रखने पड़ते हैं
(15) 'हर महीने रुकवाई एक जंग, अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान विवाद जल्द सुलझा दूंगा', डोनाल्ड ट्रंप का दावा।
Leave a Reply