Post Details

राज्यों से बड़ी खबरें-02- 08 -2025 भारत का अमेरिका को जवाब-अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत तेल खरीदा,

Mani

Tue , Sep 02 2025

Mani

राज्यों से बड़ी खबरें-02- 08 -2025


  (1)भारत लौटते ही पीएम मोदी ने मिलाया CM भगवंत मान को किया फोन, बाढ़ के हालात पर की चर्चा, दिया हरसंभव मदद का भरोसा


(2) भारत का अमेरिका को जवाब-अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत तेल खरीदा, दुनिया को $200 प्रति बैरेल कीमत तेल से बचाया; युद्ध फंड करने का आरोप लगाया था


(3) पीएम मोदी आज सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन करेंगे; 48+ देशों के करीब 2500 प्रतिनिधि होंगे शरीक,सेमीकॉन इंडिया 2025 का आयोजन दो से चार सितंबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि में होगा।


(4)भारत करने जा रहा 1 लाख करोड़ की मेगा डील, खरीदेगा ऐसी मेगा सबमरीन, दुश्मन को पहुंचाएगी 'पाताल लोक'


(5) 'खुद बेल पर, फिर भी कह रहे दूसरों को चोर', राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' पर भाजपा का पलटवार


(6) कृषि मंत्री का आश्वासन: बाढ़ प्रभावित किसान नहीं हों परेशान, शिवराज सिंह चौहान बोले- अन्नदाताओं से खुद मुलाकात करेंगे


(7) इस्तीफे के 42 दिन बाद उपराष्ट्रपति आवास से निकले धनखड़, अभय चौटाला के फार्महाउस में रहेंगे; विपक्ष ने हाउस अरेस्ट का आरोप लगाया था


(8) मराठा आरक्षण: बॉम्बे हाईकोर्ट बोला- मुंबई की सड़कें खाली करें, जरांगे का आंदोलन शांतिपूर्ण नहीं, सरकार नए प्रदर्शनकारियों को आने से रोके


(9) बेंगलुरु में लिव-इन पार्टनर को जिंदा जलाया, आरोपी ने सिग्नल पर कार रुकवाकर पेट्रोल छिड़का, महिला भागी तो पीछा किया, और फ्यूल डालकर आग लगाई


(10)पंजाब के 1300 से ज्यादा गांवों में बाढ़, हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, हरियाणा में 2.50 लाख एकड़ में फसलों को नुकसान


(11) अगस्त में ₹1.86 लाख करोड़ का GST कलेक्शन, पिछले साल की तुलना में 6.5% बढ़ा; जुलाई में GST से ₹1.96 लाख करोड़ जुटाए थे


(12) भारत में कर्मचारियों को निकाल रहीं फैंटसी गेमिंग कंपनियां,MPL ने 60% और पोकरबाजी ने 45% स्टाफ निकाला; रियल-मनी गेमिंग पर बैन का असर


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.