शारदीय नवरात्रि का दिन आठवां और तिथि सप्तमी ही रहेगी माता कालरात्रि:सप्तमी 29 सितंबर 2025 कालरात्रि :नोट: इस वर्ष नवरात्रि 10 दिन चली क्योंकि तृतीया तिथि दो दिन रहने का योग बना।)
- शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन देवी दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा ही होगी है।सप्तमी तिथि की शुरुआत 28 सितंबर को दोपहर 2:27 से होगी और 29 सितंबर को शाम 4:31 पर समापन होगा. उदायतिथि के अनुसार सोमवार, 29 सितंबर 2025 को सप्तमी पूजा का दिन रहेगा
🕉 माता कालरात्रि:सप्तमी 29 सितंबर 2025 कालरात्रि :
स्वरूप: माता कालरात्रि का रूप अत्यंत भयानक और शक्तिशाली होता है। इनका शरीर काला, बाल बिखरे हुए, गले में माला, और तीन नेत्र होते हैं, जिनसे अग्नि निकलती है।
मां कालरात्रि को गुड़ का भोग लगाएं
मां को लाल कलर पसंद है इसलिए लाल वस्त्र पहने
गधा (गदर्भ)
हाथों में: एक हाथ में लोहे का खड्ग (तलवार) और दूसरे में वरमुद्रा।
प्रतीक: ये अज्ञान, भय और नकारात्मक ऊर्जा का नाश करती हैं।
पूजा का महत्व:
माता कालरात्रि की पूजा करने से भय, भूत-प्रेत बाधा, नकारात्मक शक्तियों और अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है।
यह तांत्रिक साधना के लिए भी विशेष दिन माना जाता है।
(नोट: इस वर्ष नवरात्रि 10 दिन चली क्योंकि तृतीया तिथि दो दिन रहने का योग बना।)
Leave a Reply