Post Details

अमेरिकी प्रभाव से चढ़ रहे सोना-चांदी:चांदी 1 लाख 52 हजार रुपए तो सोना 1 लाख 22 हजार के पार

Mani

Tue , Oct 07 2025

Mani

मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार:

🔸सुप्रीम कोर्ट में CJI गवई पर वकील ने फेंका जूता, नारा लगाया- सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, MP से जुड़ा है मामला

🔸PM मोदी ने CJI बीआर गवई से की बात, वकील की जूता फेंकने की हरकत पर जताई नाराजगी

🔸दार्जिलिंग में भूस्खलन से महाविनाश, 29 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, राहत एवं बचाव कार्य तेज 

🔸इटली में भयानक हादसे ने ली 4 भारतीयों की जान, मृतकों की उम्र 20 से 34 साल के बीच

🔸TV डिबेट में राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी, कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने गृहमंत्री शाह को लिखा पत्र

🔸फ्रांस में राजनीतिक उथल-पुथल तेजः सेबेस्तियन ने PM बनने के एक माह बाद ही छोड़ा पद, ऐतिहासिक अंदाज में दिया इस्तीफा

🔸बिहार में छठ के बाद 2 फेज में चुनाव:6 और 11 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को 

🔸अमेरिकी प्रभाव से चढ़ रहे सोना-चांदी:चांदी 1 लाख 52 हजार रुपए तो सोना 1 लाख 22 हजार के पार

🔸केदारनाथ-हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी:बद्रीनाथ की ऊंची चोटियां भी बर्फ से ढकीं, उत्तराखंड पहुंचे श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ीं

🔸वांगचुक अरेस्ट केस- SC में 14 अक्टूबर तक सुनवाई टली:पत्नी ने हिरासत में लेने की वजह पूछी, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस भेजा

🔸कफ सिरप से मौत पर राजस्थान, एमपी–यूपी सरकार को नोटिस:NHRC ने स्वास्थ्य मंत्रालय से जांच करने को कहा; सैंपल रिपोर्ट मांगी

🔸ट्रंप की चाल में फंस गए मुस्लिम देश, गाजा शांति प्रस्ताव पर दो फाड़ हुए

🔸48 घंटे में 20 एनकाउंटर! यूपी में 'ऑपरेशन लंगड़ा' और 'खल्लास' से बदमाशों में खौफ

🔸जयपुर के SMS अस्पताल में भीषण अग्निकांड: 8 मरीजों की मौत, जांच कमेटी गठित; PM मोदी ने जताया दुख

🔸ममता बनर्जी ने बंगाल में बाढ़ पीड़ितों के लिए की घोषणा, परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और होमगार्ड की नौकरी मिलेगी

🔸चुनाव के ऐलान से पहले नीतीश ने किया पटना मेट्रो के 3.45 किलोमीटर कॉरिडोर का उद्घाटन

🔸अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 18.11 करोड़ की लागत से निखरेगा सीकर रेलवे स्टेशन, मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

🔸पाकिस्तान की अफ्रीकी सैन्य साजिश : सोमालिया से रक्षा समझौता, तुर्की की मदद से हॉर्न ऑफ अफ्रीका में प्रभाव बढ़ाने की कोशिश

🔸दिल्ली में पटाखों पर पुलिस का प्रहार : एक माह में 6.9 टन अवैध पटाखे किए जब्त, 17 लोग गिरफ्तार



  


        

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.