Wed , Oct 22 2025
विदेश समाचार :
● अमेरिका – अलाबामा में ज्वेलरी स्टोर मालिक ने कृत्रिम आंख में 2 कैरेट का हीरा जड़वाया, दुनिया की सबसे महंगी नकली आंख मानी जा रही है
● डेनमार्क – वैज्ञानिकों को यूरोप में 6 हजार साल पुरानी ‘च्युइंग गम’ जैसी वस्तु मिली, जिसमें दांतों के निशान और औषधीय गुण पाए गए
● स्पेन – पाब्लो पिकासो की 6 करोड़ की पेंटिंग ‘नेचुरलेज़ा मुर्ता कॉन गिटारा’ रहस्यमय तरीके से गायब
● ब्रिटेन – बाल से पतली माइक्रोचिप ‘प्रिमा डिवाइस’ से अंधे लोग फिर देख सकेंगे, कैमरा से तस्वीरें सीधे दिमाग तक पहुंचेंगी
● अमेरिका – वैज्ञानिकों ने ‘ReCloth’ सॉफ्टवेयर बनाया, जो पुराने कपड़ों को नए डिजाइन में बदलने में मदद करेगा
● नॉर्थ कैरोलिना – डीएनए से बने माइक्रोफ्लावर शरीर में जाकर दवा छोड़ सकेंगे, ट्यूमर जैसी बीमारियों में मदद मिलेगी
● चीन – देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री लिऊ यांग ने रिटायरमेंट लिया, 2012 और 2022 के मिशनों में की थी उड़ान
● अफगानिस्तान – पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी का अब तक पता नहीं, भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण वापसी की संभावना नहीं
● नेपाल – राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राजनीतिक अस्थिरता पर जताई चिंता, कहा— दलों को विकास के लिए साथ आना होगा
Leave a Reply