Thu , Nov 06 2025
देश राज्यों से बड़ी खबरें:06 नवम्बर गुरुवार 2025
1. 18 जिलों की 121 विधानसभा में वोटिंग शुरू, बेगूसराय में वोट डालने पहुंचे गिरिराज सिंह; बूथों पर वोटर्स की लंबी लाइन
2. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
3.पीएम मोदी से मिली वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम, जर्सी गिफ्ट की, मंधाना बोलीं- PM ने हमें मोटिवेट किया; प्रतिका रावल व्हीलचेयर से पहुंचीं
4. बिहार वोटिंग के बीच PM मोदी आज करेंगे मतदाताओं से मनुहार, अररिया और भागलपुर में जनसभा
5. सेना में आरक्षण की बात करके अराजकता फैला रहे हैं राहुल गांधी; राजनाथ सिंह का तीखा हमला
6.NISAR सैटेलाइट 7 नवंबर से ऑपरेशनल होगा, भूकंप-सुनामी जैसी आपदाओं की सूचना पहले ही दे देगा; भारत और अमेरिका ने बनाया
7. संविधान के सिद्धांत तभी साकार होंगे जब लोकतंत्र के तीनों स्तंभ साथ काम करेंगे', बोले CJI गवई
8.'झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे', राहुल गांधी ने दिखाया था नायब सिंह सैनी का वीडियो; हरियाणा CM का पलटवार
9.जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला; बाराचट्टी से HAM प्रत्याशी हैं
10. स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस महाराष्ट्र से शुरू होगी, इलॉन मस्क की कंपनी के साथ डील करने वाला देश का पहला राज्य बना
11. एक टिकट से बदल गई जयपुर के सब्जीवाले की जिंदगी,पंजाब लॉटरी से जीते 11 करोड़
12. काशी में देव दीपावली- 25 लाख दीये जगमगाए, आरती में एक लाख लोग पहुंचे, 40 देशों के टूरिस्ट भी मौजूद
13. IND vs AUS चौथा टी-20 आज, हेड और कुलदीप नहीं खेलेंगे, ग्लेन मैक्सवेल वापसी कर सकते हैं; सीरीज 1-1 से बराबर
14. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाएं आने वाले दिनों में बंगाल और राजस्थान दोनों राज्यों में सर्दी का असर बढ़ा देंगी। दोनों ही राज्यों में सुबह और रात के समय तापमान में गिरावट और हवा में नमी की कमी महसूस की जाएगी!
Leave a Reply