Post Details

मेरा महकता अंदाज

@vallabh

Mon , Nov 27 2023

@vallabh

रूख बदलना ना जानू , पानी तो नही मै 


 किरदार बदलना ना जानू , कहानी तो नही मै

 

नही जानती तोर तरीके अमीरो के , कही की रानी तो नही मै 


गांव की सीधी सी लड़की हुं , इतनी सयानी तो नही मै ।।


पानी से ज्यादा , आंसुओ के समंदर देखे है 

कुछ हिम्मत बंधाने वाले मंजर देखे है ,


देख रहे थे डाली पर पंछी को चहचाते ,

नजर आए , तिनका- 

तिनका जोड़ अपने मकान सजाते 

 

कुछ इस कदर समझा हमने भी इन्हे ,


बगैर घर-बार के रहने का सलीका आ गया ,


कुछ ना होते हुए भी खुश रह जाने का वो तरीका आ गया ।।


मौसम हुआ बारिश का , बादलो की सिफारिश का ,


गुजारिश समझे या वन मे लगे वृक्षो की आस ,


बारिश की बूंदो के गिरते ही वृक्षो ने ली राहत की सांस ।।


बारिश हुई तो जोरदार थी ,

गीली मिट्टी की वो खुशबू भी बेशुमार थी ,


अचानक बात कुछ एसी हुई , एक डाली तो टूटी मगर ,


वो वृक्ष वैसा ही नजर आ रहा था ,


कुछ अनचाहे वाक्यो से जिन्दगी नही थमती ,


बहता झरना हमे ये पैगाम थमा रहा था ।।


जानते हो , तुम कितनो की आस लेकर बैठे हो ,


दुआए नाजाने कितनो की साथ लेकर बैठे हो ,


माना सिक्का पैसे वालो का चल रहा है आज-कल , 

मगर पैसा तो नही हर चीज का हल ,  

जहा दोलत हार गई , मैने वहा दुआए देखी है होते हुए सफल ।।


सीरत को मायने देकर देखो , 

 भरी महफिल मे , किरदार से महके हुए लगोगे ,

सूरत को मायने दोगे तो सृफ बहके हुए लगोगे ।।


सीखा मैने सूरज से भी ,


धूप देकर सबको , खुद की चमक कम नही होने दी ,


जो खुद चमक


सकता है वो दूसरो को भी चमकाना जानता है ,


सूरज ने ये बात झूठी साबित नही होने दी ।।

instagram > @Shreee.writes_19 

Do follow , like , comment and share post ! 

Thankyou!

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.