Thu , Jul 10 2025
नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सेना का जवान गोधूराम सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव था। SUV से स्टंट करना, स्थानीय नेताओं के साथ फोटोज खिंचवाना और रील बनाना उसके स्टेटस सिम्बल में था।
तस्कर ने अपने साथी और गर्लफ्रेंड को 50-50 हजार एक ट्रिप के देने का लालच देकर मणिपुर जाने के लिए राजी किया था। जिस भगीरथ से वह इंस्पायर था, उसकी गिरफ्तारी के बाद जोधपुर के तस्कर श्रवण बिश्नोई का खास आदमी बन गया था।
श्रवण उसी से ड्रग्स मंगवाता और समय पर रुपए भी देता था। ऐसे में, सेना की नौकरी से 3 महीने की छुट्टी लेकर आए गोधूराम 17 महीने से ड्रग्स के कारोबार से जुड़ा था।
वह कितने ट्रिप कर चुका और कितने रुपए कमा चुका इसकी दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है।
पिछली 7 फरवरी को उसके भाई की शादी थी, गोधूराम के समाज में DJ बैन है। लेकिन, फिर भी अपना रुतबा दिखाने के लिए उसने समाज के पंचों को 51,000 का जुर्माना देकर शादी में डीजे बजवाया था।
दैनिक भास्कर ने आर्मी के जवान से तस्कर बनने की गोधूराम की हिस्ट्री खंगाली। जो सामने आया वह चौंकाने वाला था।
पहले देखिए तीनों आरोपियों की तस्वीर…👇
पढ़िए भास्कर की खास रिपोर्ट…✍️
दिल्ली पुलिस ने 7 जुलाई को गोधूराम, उसकी गर्लफ्रेंड देवी और साथी पीराराम को 23 लाख रुपए की 18 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने ये अफीम SUV की फुट मैट के नीचे छिपा रखी थी। पूछताछ में गोधूराम ने मणिपुर के सेनापति में राकेश मैती से ड्रग्स लेकर आना कबूला था। गोधूराम ने कबूल किया था कि वह जोधपुर के तस्कर श्रवण बिश्नोई के लिए काम करता है।
इसके बाद पुलिस ने इस ड्रग कार्टेल की जड़ तक पहुंचने के लिए गोधूराम को 5, पीराराम और देवी को 1 दिन की रिमांड पर लिया। पुलिस अपनी पूछताछ में ये पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर इस ड्रग कार्टेल के तार कहां-कहां जुड़े हैं।
अब पढ़िए कैसे हुआ भंडाफोड़✍️👇
7 जुलाई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच को सूचना मिली थी कि मणिपुर के सेनापति से एक सफेद रंग की क्रेटा SUV में भारी मात्रा में ड्रग्स दिल्ली होते हुए राजस्थान की ओर जाने वाली है। SUV के नंबर 24 BH 4615C हैं, इसमें 2 युवक और एक महिला भी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने दिल्ली-आगरा कैनाल रोड, कालिंदी कुञ्ज मेट्रो पिलर नंबर 193 के पास नजर रखना शुरू की। इस दौरान रात 1 बजे सफ़ेद रंग की 24 BH 4615C क्रेटा SUV आती नजर आई।
✅SUV में सवार है तस्कर गोधूराम, उसने सोशल मीडिया पर SUV के साथ कई वीडियो अपलोड किए हैं।
स्पेशल ब्रांच के अनुसार, यहां सबसे पहले गोधूराम उतरा और टहलने लगा, इसके बाद देवी उतरी और वह भी टहलने लगी। मुखबिर ने पहले पुख्ता किया कि यही गोधूराम है और इशारा कर टीम को सूचना दी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच SUV के पास पहुंची और तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने तलाशी के दौरान उनके पास कुछ नहीं होना बताया। जैसे ही टीम ने कार की मैट हटाई उसके नीचे ड्रग मिल गई। ये करीब 18 किलो 108 ग्राम थी। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।
गोधूराम ने पूछताछ में बताया कि वह कच्छ (गुजरात) में सेना में कॉन्स्टेबल के पद पर पोस्टेड था। फरवरी 2024 में तीन महीने की छुट्टी लेकर आया था, लेकिन उसके बाद वापस नौकरी पर लौटा ही नहीं। इन छुट्टियों के दौरान उसकी मुलाकात सांचौर (राजस्थान) के रहने वाले भागीरथ से हुई। भागीरथ का SUV गाड़ियों में घूमना और लग्जरी लाइफ देख गोधूराम उससे प्रभावित हो गया।
वे लोग रोजाना मिलने लगे और इसी दौरान भागीरथ ने उसे बताया कि वह जोधपुर के एक तस्कर श्रवण बिश्नोई के लिए काम करता है।
मणिपुर से ड्रग्स लाकर जोधपुर में सप्लाई करता है। अगर गोधूराम उसके लिए ये काम करने लग जाए तो वह एक ट्रिप के 3 लाख और ट्रेवलिंग का खर्चा अलग से देगा। ऐसे में प्रभावित होकर गोधूराम ने भागीरथ के कहने पर नौकरी छोड़ दी और ड्रग्स के कारोबार में उतर गया।
तस्वीर, डीजे समारोह की है। गोधूराम को लग्जरी लाइफ का शौक था। वह अक्सर अपने सोशल लाइफ के वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर गांव में धमक जताता था।
गोधूराम ने पूछताछ में बताया कि मई-जून 2025 के आसपास भागीरथ को राजस्थान पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद से गोधूराम ही सारा काम देखने लगा था। वह श्रवण का खास आदमी बन गया था। पूछताछ में सामने आया कि गोधूराम अपनी गर्लफ्रेंड देवी और साथी पीराराम को साथ चलने के 50-50 हजार रुपए देता था।
जून महीने में तीनों मणिपुर के सेनापति पहुंचे थे। यहां श्रवण के डीलर राकेश मैती से मिले। उससे 18 किलो से ज्यादा की अफीम 23 लाख रुपए खरीदी और राजस्थान के लिए रवाना हुए थे। यहां दिल्ली पहुंचते ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
✅देवी भी सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर की तरह अपने वीडियोज डालती थी। जिद्दी गर्ल के नाम से बने अकाउंट पर उसके ढेरों वीडियो हैं। जिसमें वह मारवाड़ी गानों पर रील बनाती थी।
इधर गोधूराम की गिरफ्तारी के बाद सिणधरी बालोतरा के गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया- सेना की नौकरी से लौटने के बाद गोधूराम की लाइफस्टाइल में अचानक बदलाव आया था। वह गांव में कम ही रहता था। ज्यादातर वह बाहर ही रहता था। फ़रवरी में उसके छोटे भाई की शादी थी। गोधूराम के समाज में पंच पटेलों के आदेश पर शादियों में DJ बजाना बैन है। ऐसे में, अपना वर्चस्व दिखाने के लिए गोधूराम ने 51,000 रुपए का जुर्माना भरकर DJ बजवाया था।
महंगी कारों और लग्जरी लाइफ के शौकीन देवी और गोधूराम फिलहाल दिल्ली पुलिस की कस्टडी में हैं।
महंगी कारों और लग्जरी लाइफ के शौकीन देवी और गोधूराम फिलहाल दिल्ली पुलिस की कस्टडी में हैं।
दोनों रील बनाने, महंगी कारों के शौकीन
भास्कर ने गोधूराम और उसकी गर्लफ्रेंड की सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगाली। जहां गोधूराम ने ढेरों वीडियो और फोटो लगा रखे हैं। जीआर फौजी नाम के इस अकाउंट पर गोधूराम ने SUV पर स्टंट करते हुए। नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हुए कई पोस्ट कर रखे हैं। उसकी हुडंई कार के कांच पर इंग्लिश में आर्मी भी लिखा हुआ है।
वहीं उसकी गर्लफ्रेंड देवी ने जिद्दी गर्ल के नाम से अकाउंट बनाया है। इस पर भी बाइक पर बैठे हुए और स्कॉर्पियो चलाते हुए फोटो अपलोड किए हैं। दिल्ली पुलिस फिलहाल गोधूराम से राकेश मैती और श्रवण बिश्नोई को लेकर पूछताछ कर रही है।
Leave a Reply