Fri , Jul 11 2025
जयपुर
मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य में अगले 5 दिन अच्छी बारिश होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, राज्य में अगले दो सप्ताह सामान्य से ज्यादा बरसात होने का भी पूर्वानुमान जारी किया है। शुक्रवार को करौली और सवाई माधोपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
गुरुवार को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में बारिश हुई। झुंझुनूं और भरतपुर के इलाकों में 3 इंच तक पानी बरसा। जयपुर में गुरुवार दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश हुई। सीकर जिले के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी रहा।
सीकर के फतेहपुर में एक बस और कार पानी में फंस गई। कार में सवार महिला को ट्रैक्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया। बस स्टैंड पर कई दुकानों में पानी घुस गया। वहीं, फतेहपुर में पानी में बच्चों ने नाव चलाई।
सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में गंभीर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। करौली के मंडरायल क्षेत्र में गुरुवार शाम को कैमकच्छ पुलिया पर बरसाती नाले के तेज बहाव में एक महिला बह गई।
सीकर के फतेहपुर में छतरिया बस स्टैंड इलाके में बारिश के चलते भरे पानी में लोगों ने नाव चलाई।
जयपुर में गुरुवार दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश हुई।
जयपुर में रवींद्र मंच के सामने भरे पानी में युवक स्कूटी सहित गिर गया। उसकी जेब से मोबाइल गिर गया। वह काफी देर तक पानी में मोबाइल को ढूंढते रहा। नहीं मिला तो रोने लगा।
बारिश से तापमान में आई गिरावट
राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बरसात से तापमान भी सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। चूरू में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो औसत से 10.4 डिग्री नीचे रहा। उदयपुर में अधिकतम तापमान 30.5, जयपुर में 33.3, कोटा, श्रीगंगानगर में 33.7 और अजमेर में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
सीकर के फतेहपुर में गुरुवार सुबह 10 बजे पानी के बीच कार फंस गई। जिसके रेस्क्यू के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।
कोतवाली पुलिस और नगर परिषद की टीम ने ट्रैक्टर की मदद से रेस्क्यू किया।
पुलिस कर्मी ट्रैक्टर पर बैठकर मौके पर पहुंचा और कार से महिला को सकुशल बाहर निकालकर ट्रैक्टर पर बैठाया।
करौली के पांचना बांध में पानी की आवक बनी हुई है। बांध का जल स्तर 258.05 मीटर पहुंच गया।
सीकर के फतेहपुर में बुधवार रातभर हुई पानी से जलभराव हो गया। इसमें एक कार फंस गई।
सीकर के फतेहपुर में बारिश से हुए जलभराव में बस भी फंस गई।
सीकर के फतेहपुर छतरियां बस स्टैंड इलाका बारिश के पानी में डूब गया। यहां दुकानों में पानी चला गया।
सीकर के लोसल बस स्टैंड के पास बाजार में 2 फीट तक भरा पानी। बारिश के कारण बाजार बंद रहा। यहां 73 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है।
05:44 AM
11 जुलाई 2025
झुंझुनूं में 70MM पानी बरसा
पिछले 24 घंटे के दौरान झुंझुनूं में 70, खेतड़ी में 57, बिसाऊ में 42, चिड़ावा में 37, भरतपुर के पहाड़ी में 45, रूपवास में 50, श्रीगंगानगर के लालगढ़ में 53 एमएम बारिश हुई।
वहीं, श्रीगंगानगर शहर में 17, सवाई माधोपुर के तलवाड़ा में 37, बामनवास में 44, करौली के श्रीमहावीरजी में 35, टोडाभीम में 27, हनुमानगढ़ के नोहर में 24MM बरसात हुई।
इन जिलों के अलावा सीकर, नागौर, दौसा, धौलपुर, बीकानेर, टोंक, अजमेर समेत कई इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई।
जयपुर में सांगानेर एयरपोर्ट पर 24.2, विराट नगर में 41, पावटा में 34, कोटखावदा में 13MM बरसात हुई।
जयपुर शहर में टोंक रोड, मानसरोवर, जगतपुरा, जेएलएन मार्ग समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई।
08:14 PM
10 जुलाई 2025
करौली के मंडरायल क्षेत्र में गुरुवार को शाम को कैमकच्छ पुलिया पर बरसाती नाले के तेज बहाव में एक महिला बह गई। गुन्दौरी मीणा अन्य महिलाओं के साथ पुलिया पार कर रही थी। इसी दौरान बरसाती नाले का तेज बहाव आने से उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गई। सूचना मिलते ही तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। देर शाम तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका। प्रशासन की टीम लगातार तलाश में जुटी है।
06:45 PM
10 जुलाई 2025
नदी में डूबने से युवक की मौत, गंगापुर सिटी-हिंडौन मार्ग बंद
सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी और आसपास के क्षेत्र में गुरुवार शाम 4 बजे के बाद शुरू हुई बारिश सवा घंटे तक जारी रही। वहीं, पांचना बांध से पानी छोड़ने से कटकड़ के पास गंभीर नदी में डूबने से रमेशचंद मीणा (41) पुत्र बालजी निवासी मैडी थाना वजीरपुर की मौत हो गई।
पांचना बांध से पानी छोड़ने के बाद गंभीर नदी में जलस्तर बढ़ गया। कटकड़ के पास रपट पर गंभीर नदी के तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने गंगापुर सिटी-हिंडौन मार्ग को बंद कर दिया है। साथ ही गंगापुर सिटी से महावीरजी होकर रूट डायवर्ट किया गया है।
04:25 PM
10 जुलाई 2025
जयपुर में दोपहर बाद तेज बारिश
जयपुर में दिनभर की उमस के बाद शाम 4 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ।
03:00 PM
10 जुलाई 2025
सीकर के फतेहपुर में बारिश में सड़क पर भरे पानी में बच्चों ने नाव चलाई।
02:43 PM
10 जुलाई 2025
कृष्णा कॉलोनी सुभाष चौक के रहने वाला हलधर रवींद्र मंच के सामने भरे पानी में स्कूटी सहित गिर गया। उसकी जेब से मोबाइल पानी में गिर गया। हलधर काफी देर तक पानी में मोबाइल को ढूंढते रहा। नहीं मिला तो रोने लगा। जिम्मेदारों को खूब कोसा।
01:37 PM
10 जुलाई 2025
करौली जिले में लगातार बारिश के कारण पांचना बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांध का वर्तमान जलस्तर 258.05 मीटर है। यह अधिकतम स्तर 258.62 मीटर से मात्र 0.57 मीटर कम है।
11:54 AM
10 जुलाई 2025
फतेहपुर में बुधवार रात 8:30 बजे से गुरुवार सुबह तक लगातार बारिश हुई। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। छतरिया बस स्टैंड, पुराने सिनेमा हॉल, नवलगढ़ अंडरपास, साईं बाजार, मंडावा अंडरपास, अंबेडकर नगर और मंडावा रोड जलमग्न हो गए।
मुख्य बस स्टैंड पर 5 फीट तक पानी भर गया। यहां दो दर्जन से अधिक दुकानों में पानी भरा है। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से फंसे हुए वाहनों को निकाला। नवलगढ़ और मंडावा अंडरपास में भी 5 फीट पानी भर गया। सुरक्षा के लिए दोनों अंडरपास के आसपास बैरिकेड्स लगाए गए है।
11:43 AM
10 जुलाई 2025
बीसलपुर बांध में गुरुवार सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटे में 1 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है। बांध में 313.89 आरएल मीटर पानी आ गया है।
इससे बांध में पानी का 27.529 टीएमसी में भराव हो गया है। यह बांध की कुल भराव क्षमता 38.703 का 71.13 फीसदी है।
बांध के भराव क्षेत्र में बहने वाली त्रिवेणी नदी 2.70 मीटर की रफ्तार से बह रही है।
11:32 AM
10 जुलाई 2025
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक औसत से 121 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 8 जुलाई तक 186.1MM बरसात हो चुकी है, जबकि इस अवधि में औसत बरसात 84.3MM होती है।
11:32 AM
10 जुलाई 2025
Leave a Reply