Post Details

देश विदेश प्रदेश की आज की प्रमुख खबरें

Mani

Fri , Jul 25 2025

Mani

देश विदेश प्रदेश की आज की प्रमुख खबरें


🔸 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आज सुबह जन सामान्य की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के निर्देश दिए


🔹 लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी ने ऊर्जा विभाग की बैठक बुलाई

तीन बजकर तीस मिनट पर मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे समीक्षा

बिजली कटौती की बढ़ती शिकायतों पर बुलाए गए बड़े अधिकारी

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पहले ही अधिकारियों से नाराज


🔸 मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को छह महीने के लिए बढ़ाया गया

इकत्तीस अगस्त दो हजार पच्चीस से नया कार्यकाल लागू होगा

फरवरी से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है


🔹 एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड आज दो विकेट पर दो सौ पच्चीस रन से आगे खेलेगा

भारत की पहली पारी तीन सौ अट्ठावन रन रही

इंग्लैंड अभी एक सौ तैंतीस रन पीछे है


🔸 फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान फ्रांस फलकस्तीन को मान्यता देगा


🔹 डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज पहलवान हल्क होगन का अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित घर पर निधन

उन्हें दिल का दौरा पड़ा

उनकी उम्र इकहत्तर वर्ष थी

हल्क होगन ने छह बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप जीती

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.