Post Details

दिल्ली: भारतीय डाक विभाग ने बड़ा ऐलान किया

Mani

Mon , Aug 04 2025

Mani

दिल्ली: भारतीय डाक विभाग ने बड़ा ऐलान किया है।

जिसमें बताया गया है कि 1 सितंबर से #रजिस्टर्ड_पोस्ट सेवा को अब स्पीड पोस्ट के साथ ही मिला दिया जाएगा। यानी अब ग्राहकों को पार्सल भेजने के लिए सिर्फ स्पीड पोस्ट की ही सुविधा मिलेगी। डाक विभाग ने बताया है कि इस फैसले के बाद पोस्ट सर्विस तेज और आधुनिक बनेगी।


कितना आएगा खर्चा

50 ग्राम के पार्सल के लिए 200 किमी से ऊपर 35 रुपये,

200 ग्राम के पार्सल के लिए 200 से 1000 किमी के लिए 40 रुपये, 1000 से 2000 हजार किमी के लिए 60 रुपये और 2000 किमी से ऊपर के लिए 70 रुपये चार्ज लगेगा

201-500 ग्राम के लिए 200 किमी तक 50 रुपये, 1000 किमी तक 60 रुपये, 2000 किमी तक 80 रुपये और 2000 किमी से ऊपर के लिए 90 रुपये का चार्ज लगेगा

हर 500 ग्राम बढ़ाने पर 200 किमी तक 15 रुपये, 1000 किमी तक 30 रुपये, 2000 किमी तक 40 रुपये और 2000 किमी से ऊपर के लिए 50 रुपये डाक विभाग लेगा।

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.