Post Details

06-08-2025 की बड़ी खबरें-सुप्रीम कोर्ट में आज Edकी शक्तियों को लेकर सुनवाई, कोर्ट के 2022 के फैसले को चुनौती; गिरफ्तारी और संपत्ति जब्त करने पर रोक की मांग

Mani

Wed , Aug 06 2025

Mani

 06-08-2025 की बड़ी खबरें-


(1) कर्तव्य भवन: सरकारी मंत्रालयों-विभागों का होगा अब नया ठिकाना, PM मोदी सीसीएस के पहले भवन का आज करेंगे उद्घाटन


(2) संसद-मानसून सत्र का 13वां दिन, एंटी-डोपिंग और स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल पर चर्चा संभव; बिहार SIR के मुद्दे पर हंगामे के आसार


(3) सुप्रीम कोर्ट में आज Edकी शक्तियों को लेकर सुनवाई, कोर्ट के 2022 के फैसले को चुनौती; गिरफ्तारी और संपत्ति जब्त करने पर रोक की मांग


(4)रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, डीएसी की बैठक में 67000 करोड़ के विभिन्न खरीद प्रस्तावों को मंजूरी


(5) अमेरिका से टेंशन के बीच रूस पहुंचे NSA अजीत डोभाल, पुतिन के साथ भारत की हो सकती है बड़ी डील


(6) 'PAK के किसी हिस्से में नहीं छिप सकते आतंकी', CDS चौहान बोले- हमें विरोधियों के मुकाबले तकनीकी रूप से रहना होगा आगे


(7) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत 26 से 28 अगस्त तक विज्ञान भवन में सौ वर्ष की संघ : नए क्षितिज विषय पर तीन दिवसीय व्याख्यानमाला में देश के विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों से संवाद करेंगे।


(8) न्यायपालिका को चुनौती देना कांग्रेस के लिए नई बात नहीं', राहुल का बचाव करने पर भाजपा ने किया पलटवार


(9)बिहार SIR में जिन 65 लाख लोगों के नाम हटाए गए, उनके विवरण जारी करे आयोग; SC में ADR की मांग


(10)पहले उदयनिधि अब कमल हासन; सनातन पर बयान से भड़की BJP, फिल्में बॉयकॉट करने की अपील


(11) उत्तरकाशी में बाढ़ से तबाही, सेना के कई जवानों समेत 60 से ज्यादा लोग लापता


(12) ट्रम्प आज भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगा सकते हैं, ​​​​​रूसी तेल खरीदने से दिक्कत, कल कहा था- 24 घंटे में ऐलान करूंगा


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.