Fri , Aug 08 2025
●प्रधानमंत्री मोदी और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की टेलीफोन पर बात-चीत दोनों नेताओं ने व्यापार ऊर्जा रक्षा स्वास्थ्य कृषि प्रौद्योगिकी और जनसंपर्क सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई
●NSA अजीत डोभाल की पुतिन से मुलाकात मॉस्को स्थित क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई अहम बातचीत जल्द भारत दौरे पर आ सकते हैं पुतिन
●यूपी में आज भी सुबह से कई जिलों में बारिश जारीलखनऊ एयरपोर्ट की छत से टपका पानी ,कई जिलों में भारी बारिश, 8वीं तक के स्कूल बंद रेड अलर्ट जारी, प्रदेश की लगभग सभी नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं
●अमित शाह और नीतीश कुमार सीतामढ़ी दौरे पर पुनौरा धाम में देवी सीता को समर्पित भव्य मंदिर निर्माण का करेंगे शिलान्यास गृह मंत्री करेंगे जनसभा को संबोधित
●उत्तरकाशी धराली हर्षिल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारीMI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों से लोगों की निकासी CM धामी ने राहत कार्यों की समीक्षा की सभी आवश्यक सेवाएं बहाल करने के निर्देश
●चमोली में बद्रीनाथ हाईवे बंदपीपलकोटी के पास लैंडस्लाइड लगातार जारी पर्यटकों से नजदीकी होटलों में रुकने की अपील
●STFI- शिक्षा, स्कूलों व शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन आज से कोलकाता में ।
●Group-C के CET का परिणाम जारी करने व ग्रुप डी के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी ।
●SBI Vacancies : दूसरे राज्य से परीक्षा देने पर लैंग्वेज टेस्ट अनिवार्य ।
●BSEH : दसवीं की री-अपीयर परीक्षा में 45.15% ने पाई सफलता ।
●निजी की तरह चमकेंगे नागरिक अस्पताल, अब मरीजों को दी जाएगी बेहतर सेवाएं
●नौकरियों में वरिष्ठता का निर्धारण मेरिट रैंकिंग के आधार पर होगा -हाईकोर्टअब भारत सीरीज का होगा वोटर-आईडी
●निजी अस्पतालों में नहीं हुआ आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज, मरीज हुए परेशान ।
●Admissions : कॉलेजों में पीजी कोर्स में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए की जा रही फिजिकल काउंसलिंग ।
●मुआना के स्कूल में लैब और पेड़ के नीचे लग रही कक्षाएं ।
●सैनिक सर्जरी से मना करे तो दिव्यांगता पेंशन पर नहीं पड़ेगा असर -हाईकोर्ट
●देरी से क्लेम करने पर नहीं रोकी जा सकती चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति -हाई कोर्ट
●सौर ऊर्जा से रोशन होंगे हरियाणा के सभी सरकारी भवन ।
●अनदेखी से नाराज आंगनबाड़ी वर्करों ने लघु सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन ।
●Promotions : 814 मास्टर काडर अध्यापक बने लेक्चरर
●Seniority : कर्मचारी की सेवा में वरिष्ठता नियुक्ति की तिथि से नहीं, भर्ती मेरिट रैंकिंग से होगी तय -हाईकोर्ट
●मामूली देरी के कारण चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावा नहीं किया जा सकता अस्विकार -हाईकोर्ट
●Drop Out : हरियाणा में सौ में से 14 स्कूली बच्चे बीच में ही छोड़ रही पढ़ाई ।
●जर्जर स्कूल भवनों को चिन्हित करने, गिराने, और नए बनाने की प्रक्रिया शुरू
●25 फ़ीसदी टैरिफ लागू, ट्रंप बोले -अभी और लगेंगे प्रतिबंध
●हरियाणा में आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में नहीं हुआ इलाज ।
●Group-C के CET का परिणाम जारी करने व ग्रुप डी के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी ।
●SBI Vacancies : दूसरे राज्य से परीक्षा देने पर लैंग्वेज टेस्ट अनिवार्य ।
●पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चे ओपन बोर्ड से कर सकेंगे 10वीं-12वीं
●मौसम : पहाड़ों में बारिश से घग्गर का 24394 क्यूसेक, यमुना का जलस्तर 42 हजार क्यूसेक तक पहुंचा ⛈️🫧💦
Leave a Reply