Wed , Aug 20 2025
भारत सरकार ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े ऐप्स के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक बड़ा फैसला लिया
केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बिल को दी मंजूरी, इसके तहत सट्टेबाजी से संबंधित ऐप्स के विज्ञापनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा, नए नियम के अनुसार, टीवी और इंटरनेट सहित सभी डिजिटल और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बेटिंग ऐप्स के ऐड पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी।
- कंपनी ने 60 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी जमा कर 46 करोड़ लिया एडवांस, सीबीआई जांच में हुआ खुलासा, राजस्थान में सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए हुए 456 करोड़ रुपए के टेंडर में बड़ा कथित घोटाला सामने आया है, जिस कंपनी को यह काम सौंपा गया था, उसने 60 करोड़ रुपए की फर्जी बैंक गारंटी जमा कर दी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तिथि स्पष्ट कर दी है, बोर्ड की ओर से सूचित किया गया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम नवम्बर माह के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा, गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इस परीक्षा के माध्यम से कुल 3705 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी।
[20/08, 11:50 am] : China News: मोदी- जिनपिंग की मुलाकात से पहले बड़ा फैसला, अब भारत से चीन जाएगी सीधी फ्लाइट
China News: भारत और चीन ने चीनी मेनलैंड और भारत के बीच जल्द से जल्द सीधे उड़ानों को शुरू करने पर सहमति बन गई है. यह जानकारी मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक एलान कर दिया है.
इनके तहत गंभीर आपराधिक आरोपों के सिलसिले में लगातार 30 दिनों तक जेल में रहने पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री या राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री को पद से हटाने का प्रावधान है.
Leave a Reply