Post Details

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें-20-08-2025भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर ड्रीम-11 बैन हो सकती है, रमी, पोकर पर भी रोक लगाने की तैयारी; लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश

Mani

Wed , Aug 20 2025

Mani

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें-20-08-2025


                      


(1) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM हाउस में हमला, सिर पर चोट; आरोपी पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज, दावा- बंगले की रेकी की


(2) उपराष्ट्रपति चुनाव- NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन ने नॉमिनेशन भरा, मोदी पहले प्रस्तावक, शाह-राजनाथ, नड्डा भी मौजूद रहे; 9 सितंबर को चुनाव


(3) राज्यसभा में आईआईएम संसोधन बिल पर चर्चा, लोकसभा में सरकार ने 4 बिल पेश किए, विपक्ष ने सभी बिलों पर चर्चा से इनकार किया


(4) भ्रष्टाचार पर पीएम-सीएम, मंत्रियों को पद से हटाने वाला बिल पेश होते ही लोकसभा में जबरदस्त हंगामा, विपक्षी सांसदों ने फाड़ी विधेयक की कॉपी


(5)भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर ड्रीम-11 बैन हो सकती है, रमी, पोकर पर भी रोक लगाने की तैयारी; लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश


(6)विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग को विनियमित करने वाला विधेयक हुआ पेश


(7) 'पूरा देश देख रहा था कि किस तरह गुंडागर्दी हुई', सदन में हुए हंगामे पर बोले BJP सांसद जगदंबिका पाल


(8) शशि थरूर ने फिर पकड़ी कांग्रेस से अलग राह; दागी CM-PM और मंत्रियों वाले बिल को बताया सही


(9) सूरत में मालिक ने करवाए 32 करोड़ के हीरे चोरी, बीमा क्लेम पाने की साजिश में दो बेटों को भी किया शामिल, ड्राइवर से 10 लाख में हुई थी डील, पुलिस ने मालिक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है


(10)हिंदू राष्ट्र का झंडा कहीं फहराएगा तो पहला नंबर राजस्थान का ही होगा’ – रैवासा धाम से गरजे धीरेंद्र शास्त्री


(11) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा,अलवर के पास बस-कंटेनर की भिड़ंत, दर्जनों घायल


(12) ITR-फाइलिंग के लिए 1 महीने से भी कम टाइम बचा, 15 सितंबर तक ऐसा नहीं करने पर लगेगा जुर्माना, समय पर रिटर्न भरने के 4 बड़े फायदे


(13) अमेरिकी टैरिफ से मुकाबले को साथ आया रूस, बोला- भारतीय सामान का स्वागत है, तेल भी देंगे


(14) ‘भारत एक वैश्विक शक्ति है…’, रूसी दूतावास ने पीएम मोदी की तारीफ की; कहा- दोनों देश एक-दूसरे के लिए बहुत मायने रखते हैं


(15) सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 81,858 पर बंद, निफ्टी 25,050 के पार पहुंचा; NSE के IT और FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा 7.7% तक चढ़े


(16) रीगल रिसोर्सेस के शेयर 39% ऊपर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹102 था, ₹141 पर लिस्ट हुआ; मक्का से कार्बोहाइड्रेट्स, स्टार्च, प्रोटीन और जर्म बनाती है कंपनी


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.