Post Details

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें-शांति चाहते हैं पर युद्ध के लिए भी तैयार, CDS अनिल चौहान बोले- ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है

Mani

Tue , Aug 26 2025

Mani

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें-


1. पीएम मोदी ने मारुति की पहली EV को झंडी दिखाई, भारत में बनी इलेक्ट्रिक कार यूरोप, जापान समेत 100 देशों को निर्यात होगी


2.पीएम नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा महत्वपूर्ण, मित्रता को और मजबूत करेगी: विदेश सचिव विक्रम मिसरी


3. INS उदयगिरि-INS हिमगिरी इंडियन नेवी में शामिल हुए, दोनों स्वदेशी युद्धपोत, दुश्मन के रडार में नहीं आएंगे; ब्रह्मोस, बराक-8 जैसी मिसाइलों से लैस


4.‘हमने हमेशा एक ही सांस में शस्त्र और शास्त्र के बारे में बात की’, सीडीएस अनिल चौहान बोले- हम शांतिप्रिय हैं, शांतिवादी नहीं


5. शांति चाहते हैं पर युद्ध के लिए भी तैयार, CDS अनिल चौहान बोले- ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है


6.भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे शिवराज सिंह चौहान? मोहन भागवत से मीटिंग के बाद अटकलें तेज


7. वोटर अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी भी शामिल, सुपौल होते हुए मधुबनी पहुंचा राहुल का काफिला; तेजस्वी बोले- NDA मतलब 'नहीं देंगे अधिकार'


8.प्रियंका बोलीं-भाजपा देश में वोट चोरी की साजिश रच रही, गरीब जनता का हक छीनने नहीं देंगे; मधुबनी में वोटर अधिकार यात्रा


9. AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर ED की रेड, मनीलॉन्ड्रिंग मामले में हुई कार्रवाई, सिसोदिया बोले-ध्यान भटकाने की कोशिश


10.चुनाव से पहले नीतीश की बड़ी सौगात; औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज समेत 26 एजेंडों पर लगाई मुहर


11. शिवकुमार बोले- मैंने भाजपा की टांग खींचने की कोशिश की, मैं जन्मजात कांग्रेसी, कांग्रेसी ही मरूंगा; कर्नाटक उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा में RSS वंदना गाई थी ,मैं गांधी परिवार का वफादार; RSS की प्रार्थना पढ़ने पर डीके शिवकुमार ने मांगी माफी


12. राजस्थान में बाढ़, 8 जिलों में स्कूल बंद, चूरू-जालोर में घरों-सड़कों पर पानी भरा; अरुणाचल में टूरिस्ट की कारों पर पत्थर गिरे


13. जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटा, कई घर बहने की खबर, बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे बंद; राहत और बचाव का काम जारी


14. अमेरिकी टैरिफ से 849 अंक गिरकर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 80,787 पर आया, निफ्टी भी 256 अंक फिसला; फार्मा और मेटल शेयर टूटे


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.