Post Details

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें-महाराष्ट्र में गणेश पंडाल में खेलते-खेलते 10 साल के मासूम को आ गया हार्ट अटैक, मां की गोद में तोड़ा दम

Mani

Fri , Sep 05 2025

Mani

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें-

(1) CDS बोले-देश के लिए विचारधारा जरूरी, जैसे शरीर में खून, दुश्मन परमाणु हथियारों से लैस, पड़ोसियों के साथ सीमा विवाद बड़ी चुनौती


(2) केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- अवैध माइनिंग से आई बाढ़, HC का बाढ़ याचिका पर सुनवाई से इनकार, कहा- अधिकारी ग्राउंड पर हैं


(3) दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर 5-6 नक्सली मारे जाने की खबर, अबूझमाड़ के जंगलों में रुक-रुककर हो रही फायरिंग; DRG की टीम ने नक्सलियों को घेरा


(4) ट्रंप के टैरिफ पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, 'घबराने की जरूरत नहीं, बातचीत जारी'


(5)मुंबई में अनंत चतुर्दशी से पहले ब्लास्ट की धमकी,हाई अलर्ट, पुलिस को मिले मैसेज में दावा- लश्कर के 14 आतंकियों ने 34 गाड़ियों में बम लगाए


(6)देश में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी; महाराष्ट्र के मंत्री ने खरीदी, बोले- पोते को गिफ्ट करूंगा


(7) महाराष्ट्र में गणेश पंडाल में खेलते-खेलते 10 साल के मासूम को आ गया हार्ट अटैक, मां की गोद में तोड़ा दम


(8) CM सिद्धारमैया ने राष्ट्रपति से पूछा- कन्नड़ आती है, मुर्मू बोलीं- हर भाषा-परंपरा से प्यार, कन्नड़ भी सीखूंगी; BJP का सवाल- सोनिया से पूछने की हिम्मत है


(9) रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट- भारत में बुजुर्ग बढ़े, केरल में सबसे ज्यादा; 50 साल में बच्चों की आबादी भी 17% घटी


(10) एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान में तकनीकी खराबी, इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली-इंदौर फ्लाइट में 161 पैसेंजर सवार थे; 5 दिन पहले भी इंजन में लगी थी आग


(11)दिल्ली-NCR में बाढ़, नोएडा के कई सेक्टर डूबे, राजस्थान के अजमेर में बोराज तालाब टूटा, 1000 घरों में पानी; पंजाब में 43 मौतें


(12)पंजाब में बाढ़ से 20972 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। 4.24 लाख एकड़ फसल डूब चुकी है। एनडीआरएफ की 31 व सैन्य और अर्धसैनिक बल की 29 टुकड़ियां राहत कार्यों में जुटी हैं।


(13) सेंसेक्स और निफ्टी की सपाट क्लोजिंग, दिन भर चलता रहा उठा-पटक


(14) वेनेजुएला ने अमेरिकी वॉरशिप के ऊपर उड़ाया F-16 फाइटर जेट, अमेरिका बोला- ताकत दिखाने की कोशिश न करें, अंजाम बुरा होगा


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.