Post Details

देश राज्यों से बड़ी खबरें- 07- 09-2025 रविवार-कृषि मंत्री शिवराज ने स्पष्ट किया कि भारतीय किसानों की कीमत पर कृषि उपज आयात के संबंध में अमेरिका के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा

Mani

Sun , Sep 07 2025

Mani

 देश राज्यों से बड़ी खबरें- 07- 09-2025  रविवार


            !! 🌗चंद्रग्रहण!!🌗

(1) भाजपा सांसदों की वर्कशॉप का आज पहला दिन, PM मोदी को सम्मानित किया जाएगा; दो दिन में 4 सेशन होंगे; डिनर कैंसिल हुआ

(2)जीएसटी सुधारों के लिए सम्मानित किए जाएंगे पीएम मोदी, भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला संसद परिसर में आज से

(3)चुनाव आयोग पूरे देश में वोटर वेरिफिकेशन करेगा, 10 सितंबर को दिल्ली में मीटिंग; साल के आखिरी में प्रक्रिया शुरू हो सकती है

(4)पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की बात, यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म करने पर चर्चा

(5) कृषि मंत्री शिवराज ने स्पष्ट किया कि भारतीय किसानों की कीमत पर कृषि उपज आयात के संबंध में अमेरिका के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों के हितों पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हर अच्छे काम के पीछे ट्रंप को देखती है, जबकि मोदी ने देश के हित को सर्वोपरि रखा है।

(6) लाल किला परिसर से ₹1 करोड़ के कलश चोरी, सोने पर हीरे-पन्ने जड़े थे; जैन समारोह की घटना, लोकसभा स्पीकर भी आए थे

(7) भारत कोई छोटा देश नहीं...ट्रंप के बदले सुर से संबंधों में सुधार की उम्मीद, विशेषज्ञों की राय

(8)भारत में आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, 82 मिनट तक नजर आएगा ब्लड मून; देशभर में कहीं से भी देखा जा सकेगा

(9) CBI: नोटबंदी के दौरान शशिकला ने पुराने नोट देकर खरीदी चीनी मिल, 450 करोड़ रुपये नकदी का हुआ था इस्तेमाल

(10) केरल में RSS के 27 स्वयंसेवकों पर क्यों दर्ज हुई FIR?, BJP भड़की- बोली अदालत जाएंगे

(11)उत्तराखंड- नौगांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुसा, हिमाचल के सिरमौर में पूरा पहाड़ नदी में समाया; राजस्थान के राजसमंद में हाईवे बहा

(12)लंदन से वॉशिंगटन तक प्रदर्शन: US में ट्रंप की नीतियों का विरोध, UK में 'फलस्तीन एक्शन' के 400 समर्थक गिरफ्तार।


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.