Post Details

देश राज्यों से बड़ी खबरें - 14- 09-2025 - रविवार !! हिंदी - दिवस!!

Mani

Sun , Sep 14 2025

Mani

 देश राज्यों से बड़ी खबरें    - 14- 09-2025 - रविवार

          !! हिंदी - दिवस!!                      

(1)आज पीएम असम में, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ होगा; मेडिकल कॉलेज-अस्पताल की सौगात

(2)चुनाव आयोग बोला- वोटर लिस्ट बनाना, बदलना सिर्फ हमारा काम, SIR कराना विशेष अधिकार, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश देना हमारे काम में दखल

(3)भारत-EU के बीच FTA को लेकर 13वें-राउंड की बातचीत पूरी,कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा- फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के 60% चैप्टर्स कंपलीट

(4)ऑपरेशन सिंदूर के वक्त असीम मुनीर बंकर में छिपे थे, पूर्व भारतीय सेना अधिकारी बोले- PAK एयर डिफेंस हमारी एक मिसाइल भी नहीं रोक पाया

(5)सुप्रीम कोर्ट बोला-राजनीतिक दलों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग गंभीर मामला, ठोस कानून क्यों नहीं; चुनाव आयोग और केंद्र से 3 नवंबर तक जवाब मांगा

(6) PM व उनकी मां से जुड़े AI वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की FIR, BJP नेता की शिकायत पर लिया एक्शन

(7)भारत-PAK मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे BCCI अफसर, पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं- बॉयकाट करें; केजरीवाल की धमकी- मैच ना दिखाएं

(8) क्या पिच बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल, 13 साल में पाकिस्तान से सिर्फ 2 मैच हारा भारत, दोनों दुबई में; आज एशिया कप में भिड़ंत

(9) एशिया कप- श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, निसांका की फिफ्टी, मिशारा के साथ 95 रन जोड़े; हसरंगा को 2 विकेट

(10) विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की बेटी का दबदबा देखा गया। फाइनल में पोलैंड की जूलिया को मात देकर उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले जैस्मिन ने सेमीफाइनल में वेनेजुएला की कैरोलिना अल्काला को 5-0 से परास्त किया था। 

(11) 'ना हम युद्ध की साजिश रचते हैं और ना उसमें शामिल होते हैं', ट्रंप की 100% टैरिफ वाली अपील पर चीन का जवाब

(12) लंदन में अचानक क्या हुआ? सड़कों पर उतरे एक लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारी, सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

(13)इस साल भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ला नीना के कारण चलेगी शीतलहर; मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया।


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.