Post Details

सरकार का आधार बना जनता की फजीहत

Mani

Mon , Jun 23 2025

Mani

*सरकार का "आधार" बना जनता की फ़जीहत* 


आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए दर दर भटक रही उज्जैन की जनता... यहां से वहां की जा रही टालमटोल।


जगह जगह सूचना लगा कर बला टाली जा रही... कहीं लिखा आधार का काम बंद है या तकनीकि समस्या के कारण आधार कार्ड नहीं बनेंगे।


कोई जिम्मेदार नहीं... कहां और किससे करे शिकायत... लोग चक्कर लगा लगा कर हो रहे परेशान 


अधिकारी भी गंभीरता से नहीं ले रहे आधार कार्ड बनाने के काम में आने वाली परेशानी को।


पोस्ट ऑफिस और बैंक के बाहर चस्पा सूचना पढ़कर बैरंग लौट रहे लोग और स्कूल के छोटे छोटे बच्चे।

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.