Post Details

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

Mani

Wed , Jul 09 2025

Mani

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें


      बुधवार- 09- जुलाई -2025


(1) मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान मिला, अबतक 26 इंटरनेशनल अवॉर्ड; PM बोले- 5 साल में आपसी ट्रेड ₹1.70 लाख करोड़ करने का टारगेट


(2) PM मोदी को ब्राजील ने अपने सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित, प्रधानमंत्री बोले- 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व का पल


(3) ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा की मौजूदगी में भारत और ब्राजील के बीच कई अहम समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए। ये समझौते दोनों देशों के बीच व्यापार, विज्ञान, तकनीक और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माने जा रहे हैं


(4)  ट्रेड यूनियन्स का दावा-25 करोड़ कर्मचारी आज हड़ताल पर, बैंक और डाकघर में काम बंद रहेगा, परिवहन सेवाएं ठप हो सकती हैं


(5) देश में हर चुनाव से पहले मतदाता सूची में संशोधन की मांग, सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका


(6 )अब भारत के दुश्मनों की खैर नहीं, एक्सटेंडेड रेंज एंटी सबमरीन रॉकेट का यूजर ट्रायल सफल;


(7)  FATF का खुलासा: पुलवामा के लिए ऑनलाइन खरीदा गया विस्फोटक, गोरखपुर में आतंकी को ऑनलाइन मुहैया कराए गए थे पैसे


(8.)मल्लिकार्जुन खरगे की फीसली जुबान -खरगे ने राष्ट्रपति मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का किया इस्तेमाल', भाजपा की मांग- माफी मांगें


(9) गौरव भाटिया ने कहा कि 'मल्लिकार्जुन खरगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को मुर्मा जी बुलाते हैं और पूर्व राष्ट्रपति जी राम नाथ कोविंद जी को 'कोविड' बुलाते हैं। खरगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भू-माफिया बताते हैं, कहते हैं, ये हमारी जमीन और जंगल छीनने के लिए राष्ट्रपति बनी हैं। राहुल गांधी के इशारे पर रिमोट कंट्रोल वाले अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी, महिला विरोधी और संविधान विरोधी बयान दे रहे हैं


(10)बीएमसी ने मुंबई में कारनैक ब्रिज का नाम 'सिंदूर' रखा; सफल सैन्य अभियान के सम्मान में फैसला


(11) प्रेस और सोशल मीडिया से दूर रहो, महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर राज ठाकरे का MNS नेताओं को फरमान


(12) फास्टैग ने भर दी सरकार की झोली! टोल कलेक्शन में 19.6% का रिकॉर्ड इजाफा


(13) रिटेल निवेशकों के शेयर बाजार में ₹1.06 लाख करोड़ डूबे, डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 10 में से 9 ट्रेडर घाटे में, सेबी ने नई रिपोर्ट जारी की


(14) बिल गेट्स टॉप 10 अरबपतियों की सूची से बाहर, दौलत में आई बड़ी गिरावट


(15) मौसम का हाल: हिमाचल के सात जिलों में बाढ़ का अलर्ट, बंगाल-महाराष्ट्र में जोरदार बारिश; कई बड़ी नदियां उफान पर


(16 )ट्रम्प भारत समेत BRICS देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएंगे, कहा- डॉलर राजा है, इसे चुनौती देने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.