Wed , Jul 09 2025
साउथ अमेरिका के पेरू में आर्केलॉजिस्ट ने 3500 साल पुराना एक 'खोया हुआ शहर' खोज निकाला है। इस पुराने शहर में घर और मंदिर भी बने हुए मिले हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके जरिए अमेरिका की सबसे पुरानी सभ्यता (5 हजार साल पुरानी) कैरल सभ्यता के बारे में अहम खुलासे हो सकते हैं।
आर्केलॉजिस्ट ने इस शहर की खोज के लिए आठ साल तक स्टडी किया है। इस खोज में 18 इमारतें मिली हैं, जिनमें घर और मंदिर शामिल हैं। यहां से मिट्टी की मूर्तियां और सीपियों से बने हार भी मिले हैं, जिन्हें बेहद खास माना जा रहा है।
Leave a Reply