Post Details

देश राज्यों से बड़ी खबरें( news Aisi Jo current affairs mein bhi kam Aaye)

Mani

Thu , Jul 10 2025

Mani

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें


         गुरु - पूर्णिमा


     10- जुलाई -2025=गुरुवार


                      👇



1.नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी, संसद को किया संबोधित; बोले- हीरे की तरह चमकेंगे दोनों देशों के रिश्ते


2.लोकतंत्र के मंदिर, इस गरिमामय सदन को संबोधित करना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। मुझे इस देश के सर्वोच्च सम्मान देने के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपके सामने लोकतंत्र की जननी के प्रतिनिधि के रूप में खड़ा हूं, और मैं अपने साथ भारत के 1.4 अरब लोगों की हार्दिक शुभकामनाएं लाया हूं।


3.इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि नामीबिया दुनिया के सबसे बड़े हीरा उत्पादकों में से एक है। इसके साथ ही भारत में सबसे बड़ा हीरा पॉलिशिंग उद्योग है। वो भी मेरे गृह राज्य गुजरात में। मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में भारत-नामीबिया की साझेदारी भी इन हीरों की तरह चमकेगी।


4.अमित शाह ने बताया रिटायरमेंट प्लान, कहा- प्राकृतिक खेती करूंगा, इससे बीमारियां नहीं होतीं, वेद और उपनिषदों का अध्ययन करूंगा


5. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बेहतर दाम दिलाने के साथ ही कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सात नए उत्पादों और उनके व्यापार योग्य मानदंडों को शामिल करते हुए ई-नाम प्लेटफॉर्म का विस्तार करने की स्वीकृति प्रदान की है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, इसका मकसद कृषि उत्पादों का कवरेज बढ़ाना है


6. अंतरिक्ष में एक के बाद एक कारनामे; शुभांशु शुक्ला बने किसान; उगा रहे हैं मेथी और मूंग


7. कर्नाटक में होने वाला है खेला! शिवकुमार से मिलीं प्रियंका गांधी; क्या सिद्दरमैया छोड़ देंगे CM की कुर्सी?


8. 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद शिवकुमार और वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के बीच बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद की व्यवस्था की खबरों को लेकर कर्नाटक कांग्रेस जांच के घेरे में है। हालांकि, दोनों नेताओं ने सार्वजनिक रूप से इस तरह के किसी भी औपचारिक समझौते से इन्कार किया है, लेकिन पार्टी हलकों में अटकलें जारी हैं।<<+D®2>>


9.नेता जी तुम मौज करो...; सड़कें पानी में डूबीं तो सीकर की छात्रा ने नेताओं पर कसे तंज- विडियो हुआ वायरल


10.सीकर की छात्रा पानी से गुजरते हुए बोली,यह हमारे गांव का विकास है, यहां थोड़ी सी बारिश आते ही नदी बह जाती है, नेता लोग चुनाव के समय यहां बार-बार आते हैं,और अब उनको पता भी नहीं कि गांव में क्या चल रहा है,और गांव वाले भी उन्हीं की तरह हो गए,और हमेशा नारे लगाते रहते हैं नेताजी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,अरे वह क्या संघर्ष करेंगे संघर्ष तो हमें करना पड़ता है


11.इंदौर में पत्नी ने दी पति को धमकी- ‘सोनम का केस भूल गया क्या’,पति ने की पुलिस को शिकायत


12.मुंबई कैंटीन विवाद- फूड डिपार्टमेंट ने लाइसेंस रद्द किया, पनीर-दाल के सैंपल लिए; खराब खाना देने पर विधायक ने कर्मचारी को पीटा था


13.कर्नाटक- हासन में 40 दिन में हार्टअटैक से 23 मौतें, लोगों में दहशत; मैसूर हॉस्पिटल में रोज हजारों लोग जांच को पहुंचे


14. देशभर में भारी बारिश, कई नदियां उफनीं; त्रिपुरा में बाढ़...सैकड़ों बेघर, वाराणसी में कई घाट डूबे


15.महाराष्ट्र नागपुर जिले में भारी बारिश के कारण 71 गांवों का संपर्क टूट गया और एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति बह गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने नागपुर और आसपास के जिलों के लिए विभिन्न स्तरों के अलर्ट जारी किए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य चल रहा है और प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं


16. मस्क की कंपनी को भारत में सभी मंजूरियां मिलीं, हाईस्पीड सैटेलाइट इंटरनेट देगी स्टारलिंक, दावा- दूरदराज के इलाकों में भी नेटवर्क मिलेगा<<+D®2>>


17. दावा-हसीना ने प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया था, तख्तापलट से पहले अफसर से बातचीत का ऑडियो लीक, बोलीं- जहां दिखे, गोली मार दो


18.ट्रंप ने छह और देशों पर फोड़ा टैरिफ बम; इराक, अल्जीरिया पर 30% तो फिलीपींस पर लगाया 20 फीसदी शुल्क।


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.