Post Details

CM रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली, क्लोज प्रोटेक्शन के लिए CRPF जवान तैनात किए गए

Mani

Thu , Aug 21 2025

Mani

20-08-2025/टॉप 15


 देश


◆उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल, 'पद्म विभूषण' से सम्मानित कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी


◆वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे पर CM योगी ने शुभकामनाएं दीं, कहा वरिष्ठ जन समाज और परिवार की नींव हैं, उनकी सेवा और सुरक्षा में सदैव तत्पर रहें


◆एटा- ग्राम सभा निगोह हसनपुर साकित में आज दोपहर 12 बजे श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


◆CM रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली, क्लोज प्रोटेक्शन के लिए CRPF जवान तैनात किए गए


◆दिल्ली- CM रेखा गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था बदली जाएगी, जनसुनवाई के दौरान शिकायतों को वेरीफाई किया जाएगा, किसी को भी CM के नजदीक जाने की अनुमति नहीं होगी


◆जम्मू–कश्मीर- वार्षिक कैलाश यात्रा की छड़ी मुबारक वासुकी नाग मंदिर से कैलाश कुंड के लिए रवाना हुई, खराब मौसम के चलते सीमित यात्रियों को ही अनुमति


◆दिल्ली- RSS की अहम बैठक आज, प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में शताब्दी वर्ष और संगठन विस्तार पर चर्चा, रोडमैप तैयार होगा


◆लखनऊ- शुभांशु शुक्ला के नाम पर सड़कें और पार्क बनाने का प्रस्ताव नगर निगम बैठक में आएगा, AKTU में शुभांशु शुक्ला के नाम से लैब भी बनेगी


◆तेलंगाना- हैदराबाद के महबूबपेट में एक ही परिवार के 5 सदस्य मृत मिले, मृतकों में पति, पत्नी, बेटी, दामाद और पोती शामिल


◆महाराष्ट्र- यवतमाल में रेलवे निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत



🔹 अंतरराष्ट्रीय


◆विदेश मंत्री एस जयशंकर आज मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे, द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होगी


◆पाकिस्तान- खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर बड़ा हमला, 25 सैनिकों की मौत, 50 से ज्यादा घायल, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने जिम्मेदारी ली



⛈️ मौसम


◆गुजरात में आज अत्यधिक वर्षा की चेतावनी, सौराष्ट्र और कच्छ में मूसलाधार बारिश और कुछ स्थानों पर तेज वर्षा की संभावना


◆22 अगस्त तक बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा में भी तेज वर्षा की संभावना


◆उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, 21 से 25 अगस्त के बीच पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश के आसार

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.