Thu , Aug 28 2025
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें-28-08-2025
(1)केंद्र बोला-राज्य सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन नहीं दे सकते, राष्ट्रपति-राज्यपाल अपने फैसलों के लिए कोर्ट में जवाबदेह नहीं; डेडलाइन मामले पर SC में सुनवाई
(2) जम्मू-कश्मीर के गुरेज में मुठभेड़, दो आतंकवादी मारे गए, घुसपैठ के दौरान जवानों पर फायरिंग की थी; सेना और पुलिस का ऑपरेशन जारी
(3)मोदी-जिनपिंग 31 अगस्त को चीन में मिलेगें, गलवान झड़प के बाद दूसरी औपचारिक मुलाकात, सीमा विवाद पर वार्ता संभव
(4)बिल पर राष्ट्रपति-राज्यपाल के फैसलों के खिलाफ याचिका दायर नहीं कर सकते राज्य'; केंद्र की दलील
(5) बिहार में राहुल की रैली में PM मोदी की मां के खिलाफ अभद्र बयान, BJP बोली- उठक-बैठक करके माफी मांगनी चाहिए
(6)‘राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई’, पीएम मोदी की मां पर अपमानजक टिप्पणी मामले में बोली बीजेपी
(7) केजरीवाल बोले- मोदी ने अमेरिकी कपास पर 11% टैक्स हटाया, यह किसानों के साथ धोखा: केंद्र ने कहा- टेक्सटाइल इंडस्ट्री की डिमांड के लिए ऐसा किया
(8) वैष्णो देवी हादसे में राजस्थान के 4 व्यापारी भाइयों की मौत, कश्मीर से लौटकर जा रहे थे दर्शन करने
(9) कपड़ा कारोबारी 31 दिसंबर तक ड्यूटी-फ्री कॉटन इंपोर्ट कर पाएंगे, 50% अमेरिकी टैरिफ से टेक्सटाइल सेक्टर को बचाने के लिए फैसला, 11% तक छूट मिलेगी
(10) विरार में बिल्डिंग गिरी, अब तक 17 मौतें, आज 5 शव मिले, 9 घायल; हादसे के वक्त चौथी मंजिल पर बर्थडे पार्टी चल रही थी
(11) पंजाब के 7 जिलों में बाढ़, सेना पहुंची, एम्फीबियस गाड़ियों से रेस्क्यू, ये जमीन और पानी दोनों पर चल सकती हैं
(12) सेंसेक्स 706 अंक गिरकर 80,081 पर बंद, निफ्टी भी 211 अंक लुढ़का; NSE के IT, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.5% तक टूटे
Leave a Reply