Post Details

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना -news(28-08-2025)

Mani

Thu , Aug 28 2025

Mani

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना-

के तहत जिन लोगों का सर्वे हो गया हैं वे सभी निश्चित रहें किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दे और ना ही सर्वे के नाम पर कोई भुगतान करना हैं यानि कि एक रूपया भी किसी को नहीं देना हैं 

अभी बहुत से लोगों को इस बात का भ्रम है कि उनका नाम आवास सूची में कट गया है जिस वजह से वापस सर्वे में नाम नहीं आया है और ऐसे भोले लोग बदमास लोगों के झांसे में आ रहे है तो में मीडिया बंधुओं से आग्रह करूँगा की आप भी एक ख़बर चलाए कि अभी जो सर्वे हो रहा वो केवल चेकर का सर्वे है जिसके तहत एक निश्चित संख्या में पूर्व के सर्वे के लोगो का पुनः सत्यापन किया जा रहा है और इसका मतलब ये नहीं की बाक़ी वालों का नाम कट गया है बाक़ी वाले भी सर्वे सूची में है आम नागरिक जिनका सर्वे हुआ है उनकी जब तक फ़ाइनल सूची नहीं आ जाती तब तक सभी योग्यता की श्रेणी में है 

किसी भी सदस्य ने सर्वे के नाम पर कोई पैसा दिया हैं तो आप मुझे पर्सनल मेसेज करें आपको वापस मिलेगा

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.