Wed , Sep 17 2025
फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट के मुताबिक, एचसीएल (HCL) के फाउंडर शिव नाडार भारत के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति और दिल्ली के सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी नेटवर्थ लगभग 40.2 बिलियन डॉलर है।
1945 में तमिलनाडु में जन्मे शिव नाडार ने एक छोटे से गैराज से अपने दोस्तों के साथ एचसीएल की शुरुआत की थी। शुरुआत में उन्होंने माइक्रोप्रोसेसर और कैलकुलेटर बनाने का काम शुरू किया, जो आज एक ग्लोबल आईटी जायंट में बदल चुका है। आज एचसीएल का राजस्व 13.4 अरब डॉलर से भी ज्यादा है।
सैलरी की बात करें तो शिव नाडार सालाना करीब ₹2,55,97,02,737 कमाते हैं। यानी उन्हें हर महीने करीब ₹21.33 करोड़ और हर दिन लगभग ₹98.45 लाख रुपये की आय होती है।
शिव नाडार की यह सफलता न सिर्फ उनकी मेहनत की मिसाल है, बल्कि भारत की आईटी इंडस्ट्री के तेजी से बढ़ते कदमों की भी झलक दिखाती है।
Leave a Reply