Post Details

इंद्रा कॉलोनी भेरुजी मंदिर के पास पंच मंदिर में आज प्रातः 3:30 बजे चोरी की घटना हुई है

Mani

Fri , Jul 11 2025

Mani

इंद्रा कॉलोनी भेरुजी मंदिर के पास पंच मंदिर में आज प्रातः 3:30 बजे चोरी की घटना हुई है। जिसमें मंदिर में से सोने,चांदी के बर्तन, छत्र और ठाकुर जी के गहने चोर चुरा कर ले गए। सुबह 4:30 बजे मोहल्ले के प्रमुख नागरिकों ने मंदिर के ताले टूटे देखकर सूचना दी। मोहल्ले के जागरुक लोगों ने मिलकर थाने जाकर  fir दर्ज करवाई है। किसी व्यक्ति को इस व्यक्ति की पहचान हो तो वो कृपया सूचना करें। श्रीमती कमल कंवर निवर्तमान पार्षद वार्ड 36 ,डॉक्टर भगवान सिंह मेड़तिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा 🙏🏻🙏🏻

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.