Mon , Jul 14 2025
दोपहर एक बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक,
50 से ज्यादा एजेंडे माने जा रहे पेंडिंग,
संसदीय कार्य विभाग का राजस्थान विधानसभा सचिवालय,
(भर्ती व सेवा की शर्तें) नियम,
1992 में संशोधन के प्रस्ताव संबंधी एजेंडा लंबित,
जल संसाधन विभाग का अभियांत्रिकी अधीनस्थ सेवा (सिंचाई शाखा),
नियम 1967 के तहत पटवारी पद की भर्ती संबंधी संशोधन का एजेंडा लंबित,
इसके तहत पटवारी के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता,
भर्ती के लिए स्कीम व परीक्षा सिलेबस के राजस्व विभाग के पटवारी के समान किए जाने संबंधी प्रस्ताव लंबित,
चयनित पटवारियों की ट्रेनिंग की स्कीम और पाठ्यक्रम में बदलाव का प्रस्ताव,
और इनकी भर्ती प्रक्रिया राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के माध्यम से काराए जाने का भी प्रस्ताव,
ERCP निगम की जगह राजस्थान वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन के पंजीयन को वित्त विभाग ने सहमति दी है,
और इसे लेकर 25 जुलाई को बैठक भी है, इस कॉर्पोरेशन का कैबिनेट से अनुमोदन संभावित
Leave a Reply